मुरादाबाद : मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यों-योजनाओं में न बरतें ढिलाई , अपर मुख्य सचिव की अधिकारियों को दो टूक

मुरादाबाद। अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से दो टूक कहा कि शासन और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं और विकास कार्यों में कतई ढिलाई न बरतें। पिछले दौरे में मंत्री समूह के द्वारा चौपाल, समीक्षा बैठक और स्थलीय निरीक्षण में दिए निर्देश को पूरा करने में शिथिलता भारी पड़ सकती है।
अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा ने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से कहा कि विकास और कानून व्यवस्था दोनों शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें कोई समझौता नहीं चलेगा। इसे गांठ बांधकर अधिकारियों से कार्य कराना सुनिश्चित होना चाहिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव कार्यों का स्थलीय सत्यापन करने निकले।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : साढ़े छह लाख मतदाता चुनेंगे नगर निगम में सिरमौर, पिछली बार से 21,449 बढ़े