एक दिसंबर अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट यात्रीगाड़ी के फेरो में कमी

एक दिसंबर अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट यात्रीगाड़ी के फेरो में कमी

कोटा। रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार एक दिसम्बर से अगले साल 28 फरवरी तक आगामी सर्दी के मौसम मे कोहरा होने की संभावना के कारण पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के भरतपुर स्टेशन से होकर प्रतिदिन अजमेर- सियालदह- अजमेर के मध्य चलने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12987-12988 के फेरे में कमी किये जाने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें - गौतम नवलखा नजरबंद मामला, कल होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सियालदह से अजमेर प्रतिदिन चलने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12987 सप्ताह में बुधवार,शुक्रवार एवं रविवार तथा अजमेर से सियालदह प्रतिदिन चलने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12988 सप्ताह में मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार की तिथि को कोहरे के कारण अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

अब दिसम्बर 2022 से फरवरी 2023 की अवधि में प्रत्येक दिशाओं नें 39-39 फेरो में कमी की गयी है। इस संबंध में सभी संबधित स्टेशनों और कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से भी अनुरोध किया है कि वे ट्रेन के फेरों में कमी की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन,रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर ही यात्रा करे। 

ये भी पढ़ें -  ISRO: प्रक्षेपण से तीन घंटे पहले होगी शुरू भारत के पहले निजी रॉकेट की उलटी गिनती