बरेली: बर्खास्तगी पर स्टे मिलने के बाद फिर चर्चा में शहला ताहिर , निषाद पार्टी की ज्वाइन
अमृत विचार से बोलीं- हम है पिछड़े वर्ग के मुस्लिम, निषाद जी से मिलती है विचारधारा

बरेली/नवाबगंज, अमृत विचार। पिछड़ी जाति प्रमाणपत्र फर्जी होने और अनियमितताओं के मामले में पिछले साल बर्खास्त की गईं नगर पालिका पालिकाध्यक्ष शहला ताहिर को कुछ दिनों पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टे मिला है।
यह भी पढ़ें- बरेली: चार खाद- बीज बिक्री केंद्रों पर मिली गड़बड़ी, लाइसेंस निलंबित
हालांकि, इस प्रकरण की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई लेकिन शहला ताहिर फिर से चर्चा में आ गई हैं। निकाय चुनाव की हलचल के बीच मंगलवार को शहला ताहिर ने शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को छोड़ दिया और लखनऊ में निषाद पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने लखनऊ में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/कैबिनेट मंत्री डा. संजय कुमार निषाद की मौजूदगी में पुत्री शमन ताहिर के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। निषाद पार्टी ज्वाइन करने के बाद शहला ताहिर ने फोटो व मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किए। अचानक शहला ताहिर के निषाद पार्टी की सदस्यता लेने से नवाबगंज की राजनीति का पारा चढ़ गया है।
लोग यही मान रहे हैं कि शहला ताहिर बैकडोर से भाजपा की शरण में चली गईं। इसलिए उन्होंने निषाद पार्टी की सदस्यता ली है। इससे पहले शहला के भाजपा में जाने की कई बार चर्चाएं भी जोरशोर से उठी थीं। इधर, निषाद पार्टी का दामन थामने के दौरान शहला ताहिर ने अमृत विचार से बातचीत में कहा कि हम पिछड़े वर्ग के मुस्लिम हैं और निषाद जी से हमारी विचारधारा मिलती है। इसलिए उन्होंने निषाद पार्टी ज्वाइन की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल की दौड़ हिचकोलों से भरी, कर्मचारी आवास के पीछे की दीवार तोड़ी