लखनऊ : मुख्यमंत्री ने 39000 आवासों के लाभार्थियों को दी घर की चाबी

लखनऊ : मुख्यमंत्री ने 39000 आवासों के लाभार्थियों को दी घर की चाबी

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राम व‍िकास व‍िभाग के सीएम आवास योजना कार्यक्रम में ह‍िस्‍सा ल‍िया। सीएम कहा क‍ि आजादी के बाद पहली बार ब‍िना क‍िसी भेदभाव के समाज के प्रत्‍येक वर्ग को योजनाओं का लाभ म‍िला वो पीएम मोदी के कार्यकाल में सम्भव हो सका है।

https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1592377640698417152

 इसके बाद सीएम ने आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्मित होने वाले 34,500 आवासों के लाभार्थियों को प्रथम किस्त के आनलाइन हस्तांतरण व 39,000 आवासों के लाभार्थियों के चाबी वितरण की।  सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कि जो लोग जाति के नाम पर समाज को विभाजित करने का काम करते हैं। वास्तव में ऐसे लोग गरीबों के कितने हितेषी है।

इन लोगों को इन कारगुजार‍ियों से हम समझ सकते हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में साढ़े पांच वर्षों के अन्तराल ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 45 लाख गरीबों को स‍िर ढकने के ल‍िए एक एक आवास उपलब्‍ध कराया है। ज‍िसमें 27 लाख आवास ग्रामीण क्षेत्र में और शेष 17 लाख से अध‍िक लाभार्थियों को शहरी क्षेत्र में पीएम आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराए गए है। 

सीएम ने कहा कि आज हर व्यक्ति जानता है कि आजादी के बाद पहली बार पूरी ईमानदारी के साथ बिना किसी भेदभाव के हर गांव, हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर महिला और समाज के प्रत्येक तबके को योजनाओं का जो लाभ मिला वह प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद प्राप्त हुआ है। 

ताजा समाचार

Sambhal News : जामा मस्जिद सदर की गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
शादी की खुशियां मातम में तब्दील, हादसे में तीन लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम
VIDEO : MS Dhoni की फुर्ती देखकर मंत्रमुग्ध हो गए मैथ्यू हेडन, महज 0.12 सेकंड में सूर्यकुमार यादव को किया स्टंपिंग
रेलवे भर्ती बोर्ड : जल्द जारी होगा पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती का एलान, जानिए एग्जाम की तिथि 
बदायूं में त्योहारों के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, सादा कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी 
कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को चार प्रतिशत आरक्षण देने पर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा, भाजपा ने कांग्रेस को घेरा