सड़क हादसा : ट्रैक्टर की टक्कर से देवर की मौत, भाभी जख्मी

बाइक से दोनों रिश्तेदारी में जा रहे थे पिहानी,  शाहाबाद तिराहे पर हुआ हादसा

सड़क हादसा : ट्रैक्टर की टक्कर से देवर की मौत, भाभी जख्मी

अमृत विचार, हरदोई। बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे देवर-भाभी सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से देवर की मौत हो गई, जबकि उसकी भाभी बुरी तरह ज़ख्मी हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही हादसे की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला ऊंचा थोक निवासी कांशीराम रविवार की शाम को बाइक से अपनी भाभी रजनी को लेकर रिश्तेदारी में पिहानी जा रहा था। इसी बीच रास्ते में पिहानी पहुंचने से पहले शाहाबाद तिराहे के पास तेज़ रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला देवर कांशीराम और उसकी भाभी रजनी दोनों बुरी तरह ज़ख्मी हो गए।

इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया जा रहा था,इसी बीच कांशीराम की रास्ते में ही दम टूट गया। जबकि ज़ख्मी हुई उसकी भाभी रजनी की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। उसका इलाज चल रहा है।

कांशीराम के घर वालों के मुताबिक उसके परिवार में दो बेटे व एक बेटी है। वह मेहनत मज़दूरी करके अपने परिवार की परवरिश करता था। इस बारे में एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय ने बताया है कि पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। वहीं पिहानी पुलिस हादसे की जांच कर रही है।