बांदा : सफलता मेहनत से मिलती है, शार्टकट से नहीं : एसडीएम

अमृत विचार, बांदा । सफलता मेहनत से मिलती है। इसके लिए कोई शार्टकट नहीं होता है। शार्टकट के बल पर हासिल की गई सफलता कुछ समय के लिए ही टिकती है। यह सच है कि इसका रास्ता मुश्किलों भरा, लंबा और कुछ हद तक तन्हा होता है। मगर सफलता का एहसास इस रास्ते की सारी तकलीफें भुलाने के लिए काफी होता है। यह बातें पीसीएस-2021 में 27वीं रैंक हासिल करने वाले उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विद्यार्थियों की आयोजित कार्यशाला में कहीं।
शहर के प्रतिष्ठित संस्थान गुरुमंत्र क्लासेज के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने प्रतियोगी परीक्षा में भागीदारी करने वाले विद्यार्थियों को सफलता पाने की अहम जानकारियां दीं। एसडीएम श्री गुप्ता ने संस्थान के प्रतियोगी छात्रों को वर्तमान प्रतियोगिता से परिचित कराया। साथ ही मार्गदर्शन के लिए संस्थान की टीम से विद्यार्थियों को जुड़े रहने के लिए भी प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर अपने अध्ययन कल से परिचित कराते हुए कहा कि उच्च परीक्षाओं के लिए विषय विशेषज्ञों का होना आवश्यक है।
किसी एक शिक्षक द्वारा पूरी तैयारी करा पाना संभव नहीं है। साथ ही अध्ययन में निरंतरता, धैर्य, प्रामाणिक पुस्तकों के साथ समय प्रबंधन का होना जरूरी है। इसके पूर्व संस्थान संस्थापक अतुल गुप्ता, राघवेंद्र साहू व मैनेजर अखिलेश ने एसडीएम समेत सुनील कुमार और महेंद्र शुक्ला का स्वागत किया। इस मौके पर शिक्षक राममिलन, कमलेश, वेदप्रकाश त्रिपाठी, अंकित अवस्थी आदि उपस्थित रहे।