30+ वर्षों की सेवा के बाद AIIMS दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लिया VRS
गुलेरिया की सेवानिवृत्ति अप्रैल 2024 में होनी थी।
डॉ. गुलेरिया उन प्रमुख लोगों में शामिल थे, जिन्होंने COVID-19 महामारी के चरम के दौरान केंद्र सरकार की रिस्पांस टीम का नेतृत्व किया था।
नई दिल्ली। एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने संस्था में 30+ वर्षों की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। एम्स के निदेशक के तौर पर उनका साढ़े पांच साल का कार्यकाल 23 सितंबर को समाप्त हुआ जिसके बाद उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था। गौरतलब है कि गुलेरिया की सेवानिवृत्ति अप्रैल 2024 में होनी थी।
डॉ. गुलेरिया उन प्रमुख लोगों में शामिल थे, जिन्होंने COVID-19 महामारी के चरम के दौरान केंद्र सरकार की रिस्पांस टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने कोविड महामारी और उसके इलाज के बारे में लोगों के बीच अवेयरनेस पैदा करने में भी प्रमुख भूमिका निभाई।
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एम्स में 30 से ज्यादा सालों तक सेवा की। बता दें कि AIIMS के पूर्व निदेशक ने 23 सितंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद VRS के लिए आवेदन किया था। डॉ गुलेरिया अप्रैल 2024 में रिटायर होने वाले थे। निदेशक के रूप में डॉ गुलेरिया का कार्यकाल मार्च के महीने में समाप्त होना था, लेकिन इसे दो बार बढ़ाया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने मार्च 2017 में एम्स दिल्ली के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।
डॉ रणदीप गुलेरिया ने एम्स में 30 से ज्यादा सालों तक सेवा की। बता दें कि AIIMS के पूर्व निदेशक ने 23 सितंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद VRS के लिए आवेदन किया था। डॉ गुलेरिया अप्रैल 2024 में रिटायर होने वाले थे। निदेशक के रूप में डॉ गुलेरिया का कार्यकाल मार्च के महीने में समाप्त होना था, लेकिन इसे दो बार बढ़ाया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने मार्च 2017 में एम्स दिल्ली के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।
ये भी पढ़ें : World Kindness Day 2022: आज मनाया जा रहा विश्व दयालुता दिवस, जानें महत्व और इतिहास