बरेली: स्मैक माफिया नन्हें लंगड़ा पर 25 हजार का इनाम, आरोपी के खिलाफ हो चुकी है गैंगस्टर की कार्रवाई

बरेली: स्मैक माफिया नन्हें लंगड़ा पर 25 हजार का इनाम, आरोपी के खिलाफ हो चुकी है गैंगस्टर की कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। स्मैक माफिया नन्हें लंगड़ा की सात करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को दिल्ली एनबीसी की सफेमा के तहत फ्रीज कर दिया गया था। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें- MJPRU: विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू, जानें डिटेल्स

फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत समेत उसके बेटे और पत्नी के नाम पर खरीदी गई लगभग सात करोड़ से अधिक की संपत्ति और वाहनों को एनसीबी की सफेमा (स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनुपुलेटर्स एक्ट-1976) के तहत फ्रीज कर दिया था। उसे कुछ समय पहले ही स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

अब उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने उस पर शुक्रवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। अब उसकी तलाश तेज हो गई है। बताया जाता है कि नन्हें कुछ पुलिसकर्मियों के संपर्क में है, इनाम घोषित होने की सूचना मिलते ही वह फरार हो गया है।

स्मैक तस्कर नन्हें लंगड़ा पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है---अखिलेश कुमार चौरसिया, एसएसपी।

यह भी पढ़ें- बरेली: 2023-24 में आबकारी नीति निर्धारण पर हुई चर्चा, मांगे सुझाव