हल्द्वानी: बीकानेर स्वीट्स ने सरस बाजार के सीवर टैंक पर बना दिया जेनरेटर कक्ष

हल्द्वानी: बीकानेर स्वीट्स ने सरस बाजार के सीवर टैंक पर बना दिया जेनरेटर कक्ष

हल्द्वानी, अमृत विचार। आयुक्त दीपक रावत ने बिजली विभाग कार्यालय, सरस बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां खामियां मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा और सुधार लाने के निर्देश दिए।

आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्हें मौके पर 16 में से 10 कर्मचारी गायब मिले। अधिशासी अभियंता बीएम भट्ट भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इस पर अधिशासी अभियंता को फोन कर कार्यालय बुलाया गया। आयुक्त रावत ने भट्ट से बायोमैट्रिक मशीन का प्रिंट मांगा तो उन्होंने बताया कि मशीन पिछले कई दिनों से चालू नहीं है। इस पर आयुक्त भड़क गए और उन्होंने एक सप्ताह के भीतर मशीन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि शहरी डिवीजन में 54 हजार घरेलू कनेक्शन हैं, सात बिजली घरों से आपूर्ति की जाती है। बनभूलपूरा बिजली घर से सबसे ज्यादा बिजली चोरी होती है। इससे दो करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होता है।

आयुक्त रावत ने बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को उक्त क्षेत्रों में नियमित चेकिंग और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तथा वसूली के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पाया कि कमल शर्मा ने 22 जून 2022 को घरेलू कनेक्शन का आवेदन किया था लेकिन करीब साढ़े तीन माह बाद भी कनेक्शन नहीं मिला है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने मुख्य अभियंता अतुल सिंह गर्ब्याल को समय-समय पर ऑनलाइन भौतिक सत्यापन और कनेक्शन की निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि राज्य सरकार की ओर से बिजली बिलों में दी जाने वाली छूट का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि जनता को इसका फायदा मिल सके।

बीकानेर स्वीट्स ने सीवर टैंक के ऊपर बना दिया जेनरेटर कक्ष

इसके बाद आयुक्त रावत का काफिला सीधे सरस बाजार पहुंचा। उन्होंने कुमाऊं मंडल विकास निगम की संचालित पार्किंग का जायजा लिया। पार्किंग ठेकेदार व प्रशासन को लावारिस खड़े वाहनों के निस्तारण के निर्देश दिए। सरस बाजार परिसर में गंदगी पर नाराजगी जताई। इस मौके पर सरस बाजार के दुकानदारों ने बताया कि बाजार का शौचालय बंद है और दयनीय हालत में है। इस पर आयुक्त ने बाजार में तैनात स्वच्छकों को फटकार लगाई। स्वच्छकों ने बताया कि बीकानेर स्वीट्स ने सरस बाजार के बरामदे के साथ ही सीवर टैंक के ऊपर अतिक्रमण कर जेनरेटर कक्ष बना दिया है। इस वजह से शौचालय की निकासी बंद हो गई है।इस पर आयुक्त का पारा चढ़ गया। उन्होंने कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक एपी वाजपेयी को फोन पर अतिक्रमण ध्वस्त कराने और बीकानेर स्वीट्स पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना, अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव, एसडीएम मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

चटवाल चिकन कार्नर को अतिक्रमण हटाने के निर्देश

आयुक्त ने चटवाल चिकन कार्नर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान आयुक्त ने पाया कि चटवाल चिकन सेंटर ने अपनी दुकान के पास ही अतिक्रमण किया है। इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जल संस्थान की पानी की टंकी  के समीप संचालित चाय की दुकान को हटाने के भी निर्देश दिये। आयुक्त ने चटवाल चिकन कार्नर एवं गुप्ता रैस्टोरेंट को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये।