वरिष्ठ पत्रकार भंवर सुराणा की स्मृति में 12 को होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, काव्य की रस की होगी वर्षा

उदयपुर। नई दिल्ली और रविन्द्र स्पंदन उदयपुर द्वारा पत्रकारिता के पुरोधा स्वर्गीय भंवर सुराणा की स्मृति में शनिवार 12 नवंबर को देश के श्रेष्ठ 10 से अधिक कवि एवं कवयित्री काव्य की रस वर्षा करेंगे। राब्ता के शिवम झा ने बताया कि दोपहर तीन बजे से आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की अध्यक्षता साहित्यकार अनिल सक्सेना, चित्तौड़गढ़ करेंगे।मुख्य अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, विशिष्ट अतिथि संस्थापक सलिला डॉ. विमला भंडारी, अति विशिष्ट अतिथि कवि दिनेश सिंदल, जोधपुर होंगे।
हिन्दी राजस्थानी के कवि दिनेश दीवाना (भीलवाड़ा),दोहाकार, गीतकार एवं गजलकार डॉ. गोपाल राजगोपाल उदयपुर, डॉ.कनक लता गौर आध्यात्मिक कवयित्री एवं अध्यक्ष आदित्य साहित्य साधना संस्था-कानपुर (उ.प्र.), प्रमिला व्यास हिंदी एवं राजस्थानी की कवियत्री एवं गायिका उदयपुर, डॉ. संगीता शर्मा अधिकारी नई दिल्ली, डॉ.राखी कटियार बड़ौदरा (गुजरात), कुमार राघव बल्लभगढ़ हरियाणा, बिलाल पठान उदयपुर, हंसा रवीन्द्र उदयपुर, रेनू शर्मा अहमदाबाद आमंत्रित कवि अपनी रचना पेश करेंगे।