जर्मनी से आई बहू... माथे में सिंदूर लगाए गांव के खेतों में बो रही प्याज, देखें Video
विदेशी महिला का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार कोई वीडियो हमें हंसाता है, तो कई
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार कोई वीडियो हमें हंसाता है, तो कई बार ऐसा होता है कि वीडियो देख दंग रह जाते हैं। अभी हाल ही में जर्मनी से भारत आई एक विदेशी महिला का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
ये भी पढ़ें- Video: विदेशी छोरी को हुआ पंजाबी मुस्टंडे से प्यार, फिर बन गए जीवनसाथी, ऐसे परवान चढ़ी आशिकी
वायरल वीडियो में एक जर्मनी से आई बहू भारत के किसी गांव में प्याज बो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी महिला खेतों में किसानी करती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं महिला ने भारतीय परिधान पहन रखा है। माथे पर सिंदूर लगे हुए हैं और वो हिन्दी में बात करते हुए गांव के खेत में प्याज बो रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला हिन्दी में बात कर रही है। वीडियो बनाने वाले शख्स ने जब महिला से पूछा, ‘क्या मैं आपसे कुछ पूछ सकता हूं? तो महिला ने फ़ौरन हिंदी में जवाब दिया, ‘हां जरूर।’ इसके बाद महिला से कई बार हिन्दी में सवाल पूछे गए, जिसका जवाब महिला ने हिन्दी में दिया। यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है।
" data-instgrm-version="13">
View this post on Instagram
A post shared by जूली शर्मा 🦋 (@namastejuli) ">
View this post on Instagram
A post shared by जूली शर्मा 🦋 (@namastejuli)
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर namastejuli नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जो काफी वायरल हो रहा है। कैप्शन में लिखा है, ‘मम्मी जी का रिएक्शन सबसे अच्छा था। लेकिन सीरियसली, मैं परिवार के साथ सादा जीवन का भरपूर आनंद लेती हूं। मैं अपने पति के गांव में पिछले 1 माह से रह रही हूं और परिवार के साथ रहकर प्रकृति के इतने करीब रहकर बहुत खुश हूं।’
ये भी पढ़ें- Sunny Leone बनेंगी टीचर! Admit Card में छपी एडल्ट तस्वीर, कर्नाटक कांग्रेस का करारा तंज