लखनऊ: राजधानी की हवा बिगड़ी, कई शहरों में एक्यूआई का स्तर खराब 

लखनऊ: राजधानी की हवा बिगड़ी, कई शहरों में एक्यूआई का स्तर खराब 

लखनऊ, अमृत विचार। सर्दी की शुरुआत होते ही यूपी के कई शहरों में हवा की स्थिति ख़राब बनी हुई है। गुरुवार को जहां कई शहरों में एक्यूआई का स्तर ख़राब रहा वहीँ ये सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है। शुक्रवार की सुबह यूपी के प्रमुख शहरों में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (AQI) दर्ज किया गया तो ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद में यह खतरनाक श्रेणी में पहुंचा हुआ मिला। 

गाजियाबाद के लोनी में एक्‍यूआई जहां 302 तो ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थ्री में 352 पाया गया। नोएडा के सेक्‍टर 62 में 362 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। इसी तरह लखनऊ के लालबाग में 292, बरेली के सिविल लाइन्‍स में 206, कानपुर के नेहरू नगर में 229, आगरा के शाहजहां गार्डेन में 146, गोरखपुर के एमएमएमयूटी में 134, मेरठ के जयभीमनगर में 291, प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में 146 और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 158 एक्‍यूआई दर्ज किया गया।