बरेली: सिंगल विंडो के जरीए लोगों को जमकर मिला लाभ, 77 दिनों में 1295 शिकायतों का निस्तारण

बरेली/विकास यादव, अमृत विचार। 77 दिन पहले एसएसपी ऑफिस में सिंगल विंडो सुविधा उपलब्ध की गई थी। विंडो का उद्धेश्य भी यहां से किसी तरह की जानकारी हासिल कर सकता है और सत्यापन करा सकता है। जिससे एसएसपी ऑफिस में आकर लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। यह भी पढ़ें- बरेली: BSP नेता …
बरेली/विकास यादव, अमृत विचार। 77 दिन पहले एसएसपी ऑफिस में सिंगल विंडो सुविधा उपलब्ध की गई थी। विंडो का उद्धेश्य भी यहां से किसी तरह की जानकारी हासिल कर सकता है और सत्यापन करा सकता है। जिससे एसएसपी ऑफिस में आकर लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: BSP नेता इमरान मसूद ने की मौलाना तौकीर रजा से मुलाकात, IMC प्रमुख बोले- सभी पार्टियों ने मुसलमानों को छला
अपने चरित्र प्रमाण से लेकर पासपोर्ट आदि का आवेदन कर इसका लाभ ले रहे हैं। जब से इस विंडो को खोला गया है। इसका लोग जमकर लाभ ले रहे हैं। सिंगल विंडो में सबसे ज्यादा शिकायतें शस्त्र लाइसेंस की आईं हैं। 77 दिनों में 382 पुराने शस्त्र लाइसेंस की जांच कर निस्तारण किया गया है। जबकि सबसे ज्यादा 520 शिकायतें अक्टूबर माह में मिली हैं।
16 अक्टूबर से शुरू हुई इस सेवा में 30 अक्टूबर तक तीन सौ शिकायतें आईं थीं। जिसमें शस्त्र लाइसेंस, चरित्र प्रमाण पत्र, चरित्र सत्यापन( ठेकेदारी हेतु) प्राप्त हुई थी। जिसमें 292 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।
सितम्बर माह में प्राप्त आवेदन
क्रम संख्या आवेदन का प्रकार संख्या निस्तारण
1– शस्त्र (नए) 52 43
2– शस्त्र पुराने 117 106
3– ठेकेदार (CVR) 85 78
4– सिविल (CVR) 98 87
5– प्राइवेट (VR) 39 33
6– VR 96 83
7– PMR 14 11
8– MVR 09 09
कुल योग 520 520 540
सिंगल विंडो में यह सुविधा हैं उपलब्ध
- पासपोर्ट कार्यालय आवेदन पत्र सत्यापन चरित्र
- चरित्र सत्यापन( पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट मिलिट्री वेरिफिकेशन प्राइवेट वेरिफिकेशन रिपोर्ट)
- चरित्र सत्यापन (किराएदार हेतु) पर निर्णय
- शस्त्र लाइसेंस के पंजीकरण हेतु प्रार्थना पत्र की जांच संस्तुति ।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य संबंधित अभिलेखों की प्रमाणित प्रति को उपलब्ध कराए जाने पर निर्णय इस विंडो से प्राप्त किए जा सकते हैं
सिंगल विंडो सुविधा शुरू होने से लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है। लोग इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं—सतीश भाटी, सिंगल विंडो इंचार्ज
यह भी पढ़ें- बरेली: मेले से घर लौटने लगे लोग, खिलौने और जरूरतों के सामान की जमकर हुई खरीदारी