हल्द्वानी: लकड़ी की मोगरी से पीटकर कुष्ठ रोगी का कत्ल

हल्द्वानी: लकड़ी की मोगरी से पीटकर कुष्ठ रोगी का कत्ल

हल्द्वानी, अमृत विचार। मोतीनगर स्थित कुष्ठ आश्रम में एक कुष्ठ रोगी का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। हत्यारे ने कपड़े धोने वाली लकड़ी की मोगरी से वार कर कुष्ठ रोगी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि वहां मौजूद लोगों को धमकाने लगा। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मोतीनगर स्थित कुष्ठ आश्रम में एक कुष्ठ रोगी का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। हत्यारे ने कपड़े धोने वाली लकड़ी की मोगरी से वार कर कुष्ठ रोगी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि वहां मौजूद लोगों को धमकाने लगा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

धारी ब्लॉक ओखलकांडा निवासी नैनराम (56) पुत्र नर राम पिछले करीब 20 साल से कुष्ठ आश्रम में रह रहा था। इसी आश्रम में नैनराम से कुछ दूरी पर 30 वर्षीय सिकंदर राणा पुत्र टुंडी अपनी पत्नी के साथ रहता है। सिकंदर मूल रूप से खटीमा का रहने वाला है। नैनराम और सिकंदर दोनों ही कुष्ठ रोगी हैं। बताया जाता है कि मंगलवार रात सिकंदर नैन राम के कमरे में पहुंचा और साथ दारू पीने की पेशकश की, जिसे नैन राम ने मान लिया।

दोनों ने साथ बैठकर पहले तो जमकर शराब पी और फिर किसी बात पर सिकंदर, नैनराम पर बिगड़ गया। पहले तो उसने खेत में नैनराम को पीटा और फिर घर से कपड़े धोने वाली मोगरी उठा लाया। उसने मोगरी से नैनराम के सिर पर हमला कर दिया। इससे नैनराम गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। लेकिन सिकंदर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह पेड़ की टहनी उठा लाया और नैनराम के सिर पर फिर से कई वार कर दिए। इधर नैनराम की चीख सुन आश्रम के अन्य लोग जाग गए, लेकिन कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना मंडी पुलिस चौकी और पूर्व ग्राम प्रधान हरीश भट्ट को दी। कुछ ही देर में हरीश भट्ट भी मौके पर पहुंच गए। आश्रम के संयोजक मोहन सिंह की मानें तो हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद सिकंदर मौके से फरार नहीं हुआ, बल्कि वह आश्रम में मौजूद लोगों को जान से मार कर खुद जेल जाने हिम्मत रखने की बात कह रहा था। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और सिकंदर को हिरासत में ले लिया। आनन-फानन में नैनराम को इलाज के अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

आश्रम में हनक बनाना चाहता था सिकंदर
आश्रम में सिकंदर का खौफ था और वह इस खौफ को बरकरार रखना चाहता था। आश्रम में रहने वाली मृतक नैनराम की साली देवकी का कहना है कि सिकंदर शराबी है और आए दिन शराब पीकर आश्रम के लोगों के साथ गाली-गलौज करता और धमकाता था। वह लोगों पर अपना रौब बनाकर रखना चाहता था और इसी वजह से लोगों को धमकाता था। पुलिस को हत्यारोपी सिकंदर के घर में बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें मिलीं।

आलाकत्ल घटनास्थल पर छोड़ गई पुलिस
पूरे मामले में पुलिस का कार्रवाई पर भी सवाल खड़े होते हैं। पुलिस ने आरोपी सिकंदर को घटना स्थल से हिरासत में तो ले लिया, लेकिन आलाकत्ल (हत्या का हथियार) हत्यारोपी के घर के बाहर ही छोड़ गई। इस हत्याकांड में दो आलाकत्ल का इस्तेमाल किया था और पुलिस सिर्फ एक ही ले गई। इससे स्पष्ट है कि पुलिस ने जल्दबाजी में काम किया। दूसरा आलाकत्ल कपड़े धोने वाली मोगरी थी, जो बिल्कुल नई थी। देखने से लगता था कि मोगरी का पहले इस्तेमाल भी नहीं किया गया था।

पुलिस की धमकी देने पर दुश्मन बना नैनराम
इकलौता नैनराम ही था जो आश्रम के लोगों और सिकंदर के बीच दीवार बनकर खड़ा हो जाता था। बताया गया कि सिकंदर जब भी लोगों को धमकाता तो नैनराम में बीच में पड़ जाते और सिकंदर को पुलिस की धमकी देते। नैनराम कहते कि अगर वह नहीं सुधरा तो वह इसकी शिकायत पुलिस से करेंगे और फिर उसे जेल में ही सड़ना पड़ेगा। नैनराम की आश्रम के लोगों के प्रति वफादारी ही सिकंदर को चुभने लगी और फिर सिकंदर ने नैनराम की हत्या कर दी।

रोटियां अधूरी सेंककर भाग गई पत्नी
सिकंदर यहां कच्चा घर बनाकर अपनी पत्नी के साथ रहता था। कत्ल की ये वारदात भी सिकंदर ने अपने घर के सामने अंजाम दी। जिस वक्त सिकंदर हत्या कर रहा था, उस वक्त उसकी पत्नी गैस चूल्हे पर सब्जी पका रही थी और रोटियां सेंक रही थी। इसी बीच हल्ला हुआ और जब पत्नी मौके पर पहुंची तो नैनराम जमीन पर पड़े थे और सिकंदर के हाथ में खून से सनी भारी लकड़ी थी। जिसके बाद आधी अधूरी सिंकी रोटियां छोड़ कर सिकंदर की पत्नी मौके से भाग निकली।

कुष्ठ आश्रम में दो लोगों के बीच विवाद और फिर एक व्यक्ति की हत्या की बात सामने आई है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। घटना किन कारणों से की गई, इसकी जांच की जा रही है। सिकंदर के बाद में आश्रम के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। – हरबंस सिंह, एसपी सिटी