बाराबंकी: मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की तिथियां घोषित

अमृत विचार, रामसनेहीघाट /बाराबंकी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियां का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने के लिए वेद इंस्टीट्यूट गोकुला में कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। उप जिला अधिकारी राम आसरे वर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील के सभी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूचियां का प्रारूप तैयार किया …
अमृत विचार, रामसनेहीघाट /बाराबंकी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियां का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने के लिए वेद इंस्टीट्यूट गोकुला में कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। उप जिला अधिकारी राम आसरे वर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील के सभी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूचियां का प्रारूप तैयार किया जा रहा है।जो 12, 20, 26 नवंबर और 4 दिसंबर को बी एल ओ के संपर्क में आकर नाम मतदाता सूची में शामिल करवा लें।
यदि कोई युवा एक अक्तूबर 2023 तक 18 वर्ष का हो रहा है तो नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है जिनके आधार नंबर नहीं जुड़े हुए हैं वह भी आधार नंबर जुड़वाने की प्रक्रिया को पूर्ण करवा पाएंगे।
इसके साथ ही तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सभी दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हीकरण करते हुए जो पात्र है। उनकों मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य संपादित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जो मृत एवं अपात्र व्यक्ति है। उनके नाम हटाने, पात्र के नाम जोड़ने, जिनका आधार नही जुड़ा हुआ है, वे अपना आधार नम्बर भी जुड़वा सकेंगे।
ये भी पढ़ें-आगरा: एचएमए ग्रुप ने सरेंडर की 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय