बरेली: गंगा में नहाने गए चार लोग डूबे, दो को बचाया, दो की तलाश जारी
बरेली, अमृत विचार। गंगा में नहाने गए एक व्यक्ति की बेटी वे बेटा गंगा में डूबने लगे इस बीच वहां मौजूद दो युवक बच्चों को बचाने के लिए बढ़े। वह भी डूबने लगे। युवक ने अपने बेटे को तो बचा लिया, लेकिन उसकी बेटी और उसे बचाने उतरे दो युवकों में से एक युवक डूब …
बरेली, अमृत विचार। गंगा में नहाने गए एक व्यक्ति की बेटी वे बेटा गंगा में डूबने लगे इस बीच वहां मौजूद दो युवक बच्चों को बचाने के लिए बढ़े। वह भी डूबने लगे। युवक ने अपने बेटे को तो बचा लिया, लेकिन उसकी बेटी और उसे बचाने उतरे दो युवकों में से एक युवक डूब गया। एक को लोगों की मदद से बचा लिया गया। बाकी डूबे दो लोगों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सांसद के गांव में पसारे डेंगू ने पैर, 10 लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि
थाना शाही के बहादूर गंज निवासी सूरज पाल अपने दस साल के बेटे लवीश व आठ साल की बेटी मानसी के साथ फतेहगंज पश्चिमी क भोलापुर शंखापुर में कार्तिक मेले मं गंगा स्नना को आए थे। वह अपने बच्चों के साथ घाट से हटकर नहा रहे थे इस बीच उनकी बेटी और बेटा पानी के तेज बहाव में डूबने लगे। उन्होंने बेटे लवीश को तो बचा लिया। लेकिन बेटी मानसी डूबने लगी।
मानसी को डूबता देख वहां नहाने आए गांव मुबारकपुर निवासी 18 वर्षीय प्रदीप व उसका भाई नेमचंद बच्ची को बचाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान प्रदीप व नेमचंद को डूबता देख गोताखोरों ने नेमचंद को बचा लिया, लेकिन प्रदीप डूब गया। प्रदीप और मानसी की तलाश की जा रही है।
इस बारे में एसडीएम कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि घाट से हटकर वह लोग नहा रह थे। जिसमें दो लोगों को बचा लिया गया है। अन्य दो को गोताखोर तलाश कर रहे हैं। करीब 20 गोताखोर तलाश में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: काउंटर पर रख रखी टोपी… कुर्सी पर आराम फरमा रहे दरोगा जी