वालीबाल प्रतियोगिता : जिला स्तरीय में सर्रा कला और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रयागराज की टीम विजेता

अमृत विचार, उर्रा, बहराइच। गंगापुर गांव में जेएस एकेडमी विद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सर्रा कला की टीम ने जीता। जबकि प्रदेश स्तरीय मुकाबले में प्रयागराज की टीम ने जीत …
अमृत विचार, उर्रा, बहराइच। गंगापुर गांव में जेएस एकेडमी विद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सर्रा कला की टीम ने जीता। जबकि प्रदेश स्तरीय मुकाबले में प्रयागराज की टीम ने जीत दर्ज की।
मिहिपुरवा विकास खंड के ग्राम पंचायत गंगापुर में स्थित जेएस एकेडमी स्कूल के स्थापना दिवस पर जिला और राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता पांच नवंबर से चल रहा था। 10वे स्थापना दिवस पर सोमवार रात को राज्य स्तरीय फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल का शुभारंभ किया।
विद्यालय के प्रबंधक प्रियेश कुमार ने बताया कि मुख्य जिला स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच सर्रा कला और गंगापुर की टीम के बीच खेला गया। सर्रा कला की टीम ने फाइनल जीता। जबकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल दिल्ली और प्रयागराज के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में प्रयागराज की टीम ने जीत दर्ज की। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश कुमार, कोटेदार वेद, गुरमीत सिंह, विकास सिंह, अकरम खान, अनिल पोरवाल, मुन्ना मोदी, संजय वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- बहराइच : मरी माता तट पर एकसाथ जलाई गई 5100 दीया