अयोध्या: फरमान जारी पर कैसे पूरे होंगे बाबुल के अरमान, अभी तक नहीं तय हुई सामूहिक विवाह की तिथि

रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ह्यसामूहिक विवाह पखवाड़ाह्ण मनाने का फरमान जारी कर चुकी है, लेकिन रुदौली हो या मवई दोनों ही ब्लॉक में समाज कल्याण विभाग अब तक सामूहिक विवाह की तिथि नहीं निर्धारित कर पाया है। ऐसे में तमाम गरीब तबके के बेटियों को योजना का …
रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ह्यसामूहिक विवाह पखवाड़ाह्ण मनाने का फरमान जारी कर चुकी है, लेकिन रुदौली हो या मवई दोनों ही ब्लॉक में समाज कल्याण विभाग अब तक सामूहिक विवाह की तिथि नहीं निर्धारित कर पाया है। ऐसे में तमाम गरीब तबके के बेटियों को योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।
सामूहिक विवाह के अंतर्गत कुल 51 हजार रुपये प्रति विवाह खर्च किया जाता है। इसमें 35 हजार हजार रुपये कन्या के खाते में एवं 10 हजार रुपये की विवाह संस्कार सामग्री वर-वधू को विवाह के समय उपलब्ध कराई जाती है। छह हजार रुपये विवाह के आयोजन पर खर्च किए जाते हैं। हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक इस बार विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नवंबर माह में 25, 26, 28 एवं 29 को हैं। इसके बाद दिसंबर माह में 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9 एवं 14 को होंगे। इसी के अनुसार समाज कल्याण विभाग को अपने यहां सामूहिक विवाह पखवाड़ा आयोजित करने के निर्देश हैं। बावजूद अब तक विभाग कोई तारीख नियत नहीं कर सका है।
पात्रता का चयन क्रास चेकिंग के बाद
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से लाभ लेने के लिए पात्रता की जांच डबल स्तर पर होगी। आवेदन फार्म आने के बाद पहले संबंधित पंचायत सचिव पात्रता की जांच करके अपनी आख्या बीडीओ को सौंपेंगे। इसके बाद बीडीओ की ओर गठित एडीओ स्तर पर क्रास जांच कराई जाएगी। दोनों जांचों में पात्र पाए जाने पर इस योजना का लाभ मिल पाएगा।
बोले जिम्मेदार
25 नवंबर को श्रम विभाग का सामूहिक विवाह कार्यक्रम लग चुका है। जिसमें रजिस्टर्ड मजदूरों के ही बेटियों का विवाह होगा। लेकिन अभी ब्लॉक स्तरीय सामूहिक विवाह योजना के लगने वाले कार्यक्रम की तारीख तय नहीं हो पाई है। आवेदन ग्राम पंचायतों से मांगा जा रहा है।
रबीश मिश्र, एडीओ समाज कल्याण, रुदौली
ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: रामलीला मैदान के साथ शुरू होगा हल्द्वानी की सड़कों का सौंदर्यकरण, डिजाइन तैयार