अयोध्या: जल निकासी की समस्या से जूझ रहे लोग, ढाई माह से मिल रहा सिर्फ आश्वासन

अयोध्या: जल निकासी की समस्या से जूझ रहे लोग, ढाई माह से मिल रहा सिर्फ आश्वासन

अयोध्या, अमृत विचार। नाली के पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से परेशान देवकाली निवासियों ने नगर आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले ढाई माह से नाली के पानी की निकासी नहीं हो रही है, जिसके कारण पानी सड़कों पर भरा है। …

अयोध्या, अमृत विचार। नाली के पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से परेशान देवकाली निवासियों ने नगर आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले ढाई माह से नाली के पानी की निकासी नहीं हो रही है, जिसके कारण पानी सड़कों पर भरा है। समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी से फरियाद भी की गई लेकिन आश्वसन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है वर्तमान समय में डेंगू का भी प्रकोप फैल रहा है, ऐसे में संक्रामक रोगों का भी खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय निवासी जेपी जायसवाल ने बताया कि देवकाली से कोरखाना रोड क्षेत्र में करीब 11 घर हैं, जिनके घरों का पानी पहले नाली में जाता था, लेकिन नाली की लंबाई अधिक होने व कुछ जगहों पर निर्माण कार्य अपूर्ण होने के कारण पानी निकासी की बाधित हो गई है। जिसके कारण नाली का पानी सड़कों पर फैला हुआ है। उनका कहना है कि पिछले ढाई महीने से स्थिति और खराब हो गई, जिसके कारण स्थानीय लोगों ने नगर निगम में शिकायत की। समाधान न होने पर सांसद, महापौर व विधायक से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से भी अवगत कराया गया लेकिन सिर्फ आश्वान के सिवाय कुछ सार्थक परिणाम सामने नहीं आया है।

उनका कहना है कि वर्तमान समय में डेंगू का प्रकोप तेजी फैल रहा है,ऐसे में लोग गंदगी के बीच आने-जाने को मजबूर हैं। लोगों में संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ गया है क्योकिं क्षेत्र में न तो दवा का छिड़काव किया जा रहा है और नहीं फॉगिंग कराई जा रही है। प्रार्थना पत्र देने वालों में राजेंद्र प्रसाद चौबे, जगदीश प्रसाद जायसवाल, सुभाष चंद्र पांडेय, अभिषेक सिंह, रमा उपाध्याय, विकास शर्मा सहित स्थानीय लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़ें-रवि किशन ने ‘महादेव का गोरखपुर’ की शूटिंग की शुरू, फिल्म की फर्स्ट लुक जारी

ताजा समाचार