बरेली: बीएड की 148362 सीटों पर आज से शुरू पूल काउंसलिंग, वंचित रह गए अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा

बरेली: बीएड की 148362 सीटों पर आज से शुरू पूल काउंसलिंग, वंचित रह गए अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा

बरेली, अमृत विचार। बीएड में प्रवेश के लिए पूल काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी। इसके तहत चक्र एक की चार चरणों की काउंसलिंग में प्रवेश से वंचित रह गए अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। बीएड की 256430 सीटों पर प्रवेश हो रहे हैं, जिसमें 117630 सीटों पर प्रवेश हाे चुके हैं। 148362 सीटों पर पूल काउंसिलिंग …

बरेली, अमृत विचार। बीएड में प्रवेश के लिए पूल काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी। इसके तहत चक्र एक की चार चरणों की काउंसलिंग में प्रवेश से वंचित रह गए अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। बीएड की 256430 सीटों पर प्रवेश हो रहे हैं, जिसमें 117630 सीटों पर प्रवेश हाे चुके हैं। 148362 सीटों पर पूल काउंसिलिंग में अभ्यर्थी 10 नवंबर तक पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग यानी कॉलेज का चयन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: बच्चों पर भी डेंगू का खतरा, वार्ड में भर्ती दो बच्चों में हुई पुष्टि

इसके बाद 11 नवंबर को भी अभ्यर्थी कॉलेज का चयन कर सकेंगे। 12 नवंबर को सीटों का अलॉटमेंट किया जाएगा। 13 से 15 नवंबर तक प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जाएंगे। बीएड की काउंसिलिंग 30 सितंबर से शुरू हुई थी। चार चरणों की काउंसिलिंग के बाद 138800 सीटें शेष रह गई हैं।

इनमें 178 सीटें गवर्नमेंट एवं एडेड कॉलेज की हैं। इन रिक्त सीटों पर पूल काउंसलिंग नहीं होती है। इससे 138622 सीटें शेष रह गईं। इसके अलावा वित्त पोषित महाविद्यालयों में 9740 सीटें काउंसिलिंग के दौरान छात्रों को अलॉट की गईं, लेकिन इन सीटों पर छात्रों ने महाविद्यालय में जाकर प्रवेश नहीं लिया।

इस तरह से पूल काउंसिलिंग में कुल 148362 सीटों पर अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसके बाद बची हुई सीटों का डाटा एकत्र किया जाएगा। पूल काउंसलिंग में जो भी सीटें बचेंगी, उन पर 21 नवंबर से 25 नवंबर तक सीधे प्रवेश होंगे। उसके बाद बीएड में प्रवेश बंद हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- जेब पर बढ़ेगा बोझ!, महंगा हो सकता है बरेली-सीतापुर का सफर

ताजा समाचार