बरेली: पढ़ाई में मन न लगने पर छात्र ने छोड़ा घर, स्टेशन पर लगा डर तो आया वापस

बरेली: पढ़ाई में मन न लगने पर छात्र ने छोड़ा घर, स्टेशन पर लगा डर तो आया वापस

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। पढ़ाई में मन ना लगने पर एक नवीं कक्षा का छात्र दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर सवार हो गया, जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन में निकले लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। शानिवार देर रात पिता की तहरीर पर छात्रों के अगुआ होने का …

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। पढ़ाई में मन ना लगने पर एक नवीं कक्षा का छात्र दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर सवार हो गया, जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन में निकले लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। शानिवार देर रात पिता की तहरीर पर छात्रों के अगुआ होने का मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन रविवार दोपहर बाद छात्र अचानक कर लौट आया। छात्र को अपने बीच देख परिवार वालों के आंशू छलक पड़े।

यह भी पढ़ें- बरेली: मारवाड़ी गैंग ने पहले की इलाके की रेकी, फिर कर डाली लाखों की चोरी, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

सीबीगंज के जौहरपुर गांव में रहने वाले अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा रितिक मिश्रा उर्फ राजा मथुरा में संस्कृत विद्यालय में 9 वीं का छात्र है। वह दीपावली की छुट्टी पर घर आया हुआ था। शनिवार रात उसकी मथुरा के लिए ट्रेन थी वह गांव में रहने वाले बाबा के घर उनसे आशीर्वाद लेने गया था, बाबा से मिलकर वह घर के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा।

गांव के लोगों ने उसे हाईवे की तरफ जाते हुए देखा था। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया। इसी दौरान सीबीगंज पुलिस व परिजन उसे ढूंढने में लगे हुए थे। रविवार को दोपहर दो बजे रितिक अपने आप घर पहुंच गया।

अचानक घर बच्चें को देख परिजनों के आंसू छलक पड़े। छात्र ने पुलिस को बताया कि वह मथुरा संस्कृति स्कूल नहीं जाना चाहता था जिस वजह से वह ट्रेन में बैठकर दिल्ली चला गया। स्टेशन पर जब उसे डर लगा तो वह दोबारा ट्रेन में बैठकर बरेली वापस आ गया। छात्रा के सकुशल घर लौटने के बाद परिवार के खुशी का ठिकाना ना रहा।

यह भी पढ़ें- बरेली: श्रीगुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व की धूम, पंजाब के कई जत्थे होंगे शामिल