बलिया में बोले सीएम योगी- रोजगार के लिए नहीं होगा पलायन, यहीं मिलेंगे अवसर
बलिया, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ आज बलिया के दौरे पर है। यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर आयोजित सभा में सीएम योगी ने कहा कि बलिया में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, यहां हमेशा से अवसरों की कमी रही है, जिसे हमारी सरकार पूरा करने …
बलिया, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ आज बलिया के दौरे पर है। यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर आयोजित सभा में सीएम योगी ने कहा कि बलिया में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, यहां हमेशा से अवसरों की कमी रही है, जिसे हमारी सरकार पूरा करने का काम कर रही है। सीएम ने कहा कि यहां की महिला सहायता समूह की महिलाओं ने साबित कर दिया है कि रोजगार के लिए पलायन नहीं करना चाहिए। सीएम ने कहा आने वाले दिनों में बलिया से पलायन नहीं होगा बल्कि खुद बड़ी कंपनियां यहां रोजगार के अवसर देने आएंगी।
अपने सम्बोधन में सीएम योगी ने कहा कि पांच साल में हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हमारी सरकार ने ही की है। उन्होंने कहा कि बलिया में भी जल्द ही जमीन का चिन्हीकरण कर मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किया जाएगा। सीएम योगी ने यहां तकरीबन 70 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात भी दी।
इस मौके पर उन्होंने मंत्री दयाशंकर सिंह की तारीफ की और कहा कि महिलाओं को सशक्त करने का काम करने के लिए मैं इन्हे धन्यवाद देता हूँ। साथ ही उन्होंने बलियावासियों को भी धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें-अयोध्या : बाल खेल प्रतियोगिता में खिहारन व कर्मडांडा का रहा दबदबा