Vestibular Hypofunction बीमारी से जूझ रहे एक्टर वरुण धवन, जानें इसके लक्षण व बचाव

Vestibular Hypofunction बीमारी से जूझ रहे एक्टर वरुण धवन, जानें इसके लक्षण व बचाव

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया है, जिससे वह बुरी तरह जुझ रहे हैं। वरुण के मुताबिक, इस बीमारी के कारण उनकी बॉडी बैलेंस खो देती है। वहीं लॉकडाउन के बाद जब चीजें धीरे-धीरे खुलने लगी तो उन्हें काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस कारण …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया है, जिससे वह बुरी तरह जुझ रहे हैं। वरुण के मुताबिक, इस बीमारी के कारण उनकी बॉडी बैलेंस खो देती है। वहीं लॉकडाउन के बाद जब चीजें धीरे-धीरे खुलने लगी तो उन्हें काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस कारण से उन्हें काम से काफी वक्त तक ब्रेक लेना पड़ा था। जुग जुग जियो अभिनेता ने बताया कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जिसका नाम वेस्टीबुलर हाइपोफंक्शन (Vestibular Hypofunction) है।

वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन कान के अंदर होता है। ये एक तरह का डिसऑर्डर है, जिससे मरीज के दिमाग तक संदेश पहुंचाने में दिक्कत होती है। मानव के शरीर में वेस्टिबुलर सिस्टम आंख, कान और मसल्स को बैलेंस बनाकर रखता है। शरीर के साथ-साथ ये मेंटल हेल्थ पर भी काफी प्रभाव डालता है। वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन में कान के अंदरुनी हिस्सा सही से काम नहीं कर करता है। ये सिर के एक तरफ या दोनों तरफ हो सकता है। इस बीमारी के कारण कई बार इंसान लड़खड़ाकर गिरने भी लगता है।

ये भी पढ़ें : Dark Complexion की महिलाओं में ज्यादा होता है Breast Cancer का खतरा, क्या कहती है स्टडी?

वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन क्या है?
वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन एक तरह का डिसऑर्डर है, जिससे मरीज के दिमाग तक मैसेज पहुंचाने में परेशानी होती है। आपको बता दें कि मानव के शरीर में वेस्टिबुलर सिस्टम आंख, कान और मसल्स को बैलेंस बनाकर रखता है। यह शरीर के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को भी काफी प्रभावित करता है। वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन ये सिर के एक तरफ या दोनों तरफ हो सकता है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति कई बार लड़खड़ाकर गिर जाता है। वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन होने पर सीखने और रास्ता खोजने में भी परेशानी होती है।

लक्षण
उल्टी होना
काफी ज्यादा घबराहट होना
पेट खराब होना
बार-बार जी मचलाना
धड़कन में बदलाव होना

उपाय
वेस्टीबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित व्यक्ति को बैठने के तरीके का खास ख्याल रखना चाहिए। इसके साथ सिर को नीचे और ऊपर करें, इसे 10 बार दोहराएं। इस एक्सरसाइज को दिन में 2 बार जरूर करें। कान, नाक और गले के एक्सपर्ट की मदद से इस बीमारी में इलाज संभव है। इस बीमारी में हियरिंग, विजन, बैलेंस और दिमाग का इमेजिंग टेस्ट सब किया जाता है।

ये भी पढ़ें : पॉल्यूशन के जहर से बचने का सॉल्यूशन! अपनाएं ये उपाय, जहरीली हवा से फेफड़े रहेंगे सुरक्षित

ताजा समाचार

बहराइच: अस्पताल में भर्ती बहन को देखने जा रहा था भाई...पुलिया से टकराई बाइक, मौत
Bareilly: कल शहर में फिर से रहेगा रूट डायवर्जन, इन वाहनों पर रहेगी रोक
बहराइच: दिवाली की रात Axis Bank में लगी आग, कंप्यूटर और अन्य सामान जलकर राख
Agra News: पहले शारीरिक संबंध बनाएं फिर मांगने लगी पैसे...Blackmailing और रेप के फर्जी मामले का भंडाफोड़, दो लड़कियां गिरफ्तार
दीपावली की रात कानपुर में बड़ा हादसा: बड़े कारोबारी पति-पत्नी व नौकरानी की जलकर मौत, बेटा गंभीर, दिये से लगी थी आग...उठ न सके तीनों
Lucknow News : बाइक लेकर गड्ढे में गिरा युवक, आंख में घुसी सरिया KGMU के ट्रामा सेंटर में भर्ती