शांत और नेक दिल हैं जाॅन, पठान में साथ काम करना खुशी की बात: शाहरुख खान

शांत और नेक दिल हैं जाॅन, पठान में साथ काम करना खुशी की बात: शाहरुख खान

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान का कहना है कि फिल्म पठान में जॉन अब्राहम के साथ काम करना खुशी की बात है। यशराज बैनर तले बनीं सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के जरिये शाहरूख चार साल बाद फिल्मों में कमबैक …

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान का कहना है कि फिल्म पठान में जॉन अब्राहम के साथ काम करना खुशी की बात है। यशराज बैनर तले बनीं सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के जरिये शाहरूख चार साल बाद फिल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-पहले ऐड, प्यार फिर ब्रेकअप उसके बाद शादी, अनुष्का ने कोहली के Birthday पर शेयर की अनसीन फोटोज

शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्कएसआरके सेशन शुरू किया, जिसमें उन्होंने अपनी कमबैक फिल्म पठान के बारे में सवालों का जवाब दिया। शाहरूख खान ने कहा कि मैं जॉन को सालों से जानता हूं और उनके साथ काम करना खुशी की बात है। वह शांत और नेक दिल इंसान भी हैं।

एक एक्टर और स्टार के रूप में दीपिका की क्षमताओं के अलावा पूरी फिल्म में उनकी संजीदगी काबिले तारीफ है। पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: शनिवार का वार, गौतम पर भारी… सलमान ने किया पर्दाफाश, भड़कीं सौंदर्या