लखनऊ : अकूत संपत्तियों के पेपर के बारे में ईडी को गोलमोल जवाब देता रहा अब्बास अंसारी
अमृत विचार, लखनऊ। मनी लांड्रिंग सहित डेढ़ सौ करोड़ से अधिक संपत्तियों के बारे में माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी आईडी को गोलमोल जवाब देता रहा, बीती देर रात तक चली पूछताछ के बाद अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसे में अब कुछ मामलों में एसटीएफ की लखनऊ इकाई भी …
अमृत विचार, लखनऊ। मनी लांड्रिंग सहित डेढ़ सौ करोड़ से अधिक संपत्तियों के बारे में माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी आईडी को गोलमोल जवाब देता रहा, बीती देर रात तक चली पूछताछ के बाद अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसे में अब कुछ मामलों में एसटीएफ की लखनऊ इकाई भी अब्बास अंसारी से पूछताछ करेगी।
बता दें की बीते अगस्त और सितम्बर माह में इडी ने मुख़्तार अंसारी और उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी के 16 ठिकानो पर छापेमारी की थी। इस छापमारी में अकूत संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले थे, इसके साथ ही बैंक खातों के कुछ विवरण मिले थे जिसमें अलग-अलग मानी ट्रांसफर से जुडी जानकारी भी मिली थी।
संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज और ईडी को अब्बास अंसारी की तलाश थी, इस बार कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी पर रोक लगने के बाद अब्बास अंसारी को ईडी ने प्रयागराज मुख्यालय तलब किया था। इसके बाद 13 घंटो तक चली पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसे लखनऊ भी लाया जा सकता है।
अब्बास अंसारी के रिश्तेदार भी लपेटे में
ईडी को गोलमोल जवाब देने के चलते विधायक अब्बास अंसारी के रिश्तेदार भी लपेटे में आ गए हैं। ऐसे में अब्बास अंसारी के ससुर जमशेद रजा, साले अतीफ रजा और लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर शादाब को नोटिस भेजा है। बता दें लखनऊ में भी अब्बास की संपत्तियां हैं। ईडी को यह भी शक है कि अब्बास अंसारी की काली कमाई की पार्टनरशिप में इसके रिश्तेदार भी शामिल है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज: पुलिस ने अब्बास अंसारी को लिया हिरासत में, ईडी दफ्तर में हुई थी पूछताछ