गरमपानी: लोहाली-चमड़ियां सड़क का हाल खराब

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाली लोहाली-चमड़िया सड़क का हाल खराब है। सड़क पर जगह-जगह पड़ी दरारें बडे़ खतरे की ओर इशारा कर रही हैं। ग्रामीण जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हैं। गांवों को जोड़ने वाली सड़कें बद से बदतर हालत में पहुंच गई है। बावजूद कोई सुधलेवा …
गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाली लोहाली-चमड़िया सड़क का हाल खराब है। सड़क पर जगह-जगह पड़ी दरारें बडे़ खतरे की ओर इशारा कर रही हैं। ग्रामीण जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हैं।
गांवों को जोड़ने वाली सड़कें बद से बदतर हालत में पहुंच गई है। बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। लोहाली-चमड़ियां सड़क पल्लाढाना गांव के समीप बरसाती नाले की जद में आकर ध्वस्त हो चुकी है। गांवों के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं।
मोटर मार्ग पर रोजाना लोहाली, आटावृता, आटाखास, धूरा, छियोडी़, ताड़ीखेत, धारी उल्गौर आदि तमाम गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। मोटर मार्ग पर खतरा बढ़ने से कभी भी बडी़ घटना सामने आ सकती है। स्थानीय देवेंद्र बिष्ट, पंकज भट्ट, प्रकाश आर्या, हरीश गैडा़, कुंदन रावत,पान सिंह नेगी, हरेंद्र रावत आदि ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।