झारखंड के CM हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, ED ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया

झारखंड के CM हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, ED ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अवैध खनन मामले से जुड़ी मनी लॉन्डरिंग संबंधी जांच को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है। ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन को 3 नवंबर को पेश होने को कहा है। इससे पहले, ईडी ने इस मामले को लेकर जुलाई में सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा …

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अवैध खनन मामले से जुड़ी मनी लॉन्डरिंग संबंधी जांच को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है। ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन को 3 नवंबर को पेश होने को कहा है। इससे पहले, ईडी ने इस मामले को लेकर जुलाई में सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था।

ED ने CM हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए तीन नवंबर को 11:30 बजे रांची के ईडी दफ्तर में बुलाया है। सीएम सोरेन को समन भेजने के साथ ही ईडी ने झारखंड डीजीपी को पत्र लिखकर विशेष सुरक्षा की मांग की है।

ये भी पढ़ें : हेमंत सोरेन खनन पट्टा मामला: निर्वाचन आयोग ने झारखंड के राज्यपाल को अपनी राय भेजी

सीएम सोरेन के विशेष प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के अवैध खनन में शामिल होने और 42 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बनाने के अलावा कई अन्य मामले भी हैं। इस पूछताछ में मनी लांड्रिंग में फंसी झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का मामला, प्रेम प्रकाश के घर से सीएम आवास की सुरक्षा संबंधित मामला और सुरक्षा में तैनात जवानों के घर से दो एके-47 और 60 गोलियों का मिलना भी शामिल है। इसके अलावा ईडी ने पंकज मिश्रा के रिम्स में भर्ती रहने के दौरान अधिकारियों को धमकाने का मामला भी शामिल है।

ईडी धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत सोरेन से पूछताछ करना चाहती है और उनका बयान दर्ज करना चाहती है। ईडी ने इससे पहले सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य को इस मामले में गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने कहा है कि उसने यह पता कर लिया है कि राज्य में अवैध खनन से संबंधित अपराधों से मिले धन का लेन-देन किस माध्यम से किया गया। ईडी ने अवैध खनने और जबरन वसूली की कथित घटनाओं से जुड़े मामले में आठ जुलाई को मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों से जुड़े परिसरों पर छापा मारा था, जिसके बाद मामले की जांच आरंभ हुई।

ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के पोषक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा दें: बाबूलाल मरांडी