बहराइच: ग्राम प्रधानों को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बहराइच: ग्राम प्रधानों को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बहराइच, अमृत विचार। जिले में संचालित गौशालाओं में मवेशियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कई किसानों, समाजसेवियों और ग्राम प्रधानों द्वारा स्वेच्छा से पराली दान किया गया है। जिससे मवेशियों को बाढ़ में भी भोजन मिल सका। इसको देखते हुए डीएम ने ग्राम प्रधानों और समाजसेवियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जनपद में …

बहराइच, अमृत विचार। जिले में संचालित गौशालाओं में मवेशियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कई किसानों, समाजसेवियों और ग्राम प्रधानों द्वारा स्वेच्छा से पराली दान किया गया है। जिससे मवेशियों को बाढ़ में भी भोजन मिल सका। इसको देखते हुए डीएम ने ग्राम प्रधानों और समाजसेवियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जनपद में आयी भंयकर वर्षा एवं बाढ़ से गौशालाओं के समक्ष पशुओं को चारे की समस्या न उत्पन्न होने पाये इसके दृष्टिगत लोग बढ़ चढ़कर हरा चारा, नेपियर घास, भूसा, पराली/फसल अवशेष दान कर रहे है। इस कड़ी में आज सायं उन्हीं दान दाताओं में से जनपद के पांच ग्राम प्रधानों ने पराली अवशेष दान किया है। जिसके लिए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्त्रि पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया।

जनपद के सभी ग्राम प्रधानों, समाजसेवियों से अपील किया कि वह जनपद में संचालित निराश्रित गौवंशो के संरक्षण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर अधिक से अधिक पराली/फसल अवशेष, भूसा, हरा चारा आदि उपलब्ध कराकर गौवंशो के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टीपी. शाही, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रामशंकर वर्मा, बीएसए एवं समस् खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

इनको मिला सम्मान
जिलाधिकारी ने 200/200 क्विंटल चारा और भूसा देने वाले मालती सिंह ग्राम प्रधान टेड़िया वि.ख. चित्तौरा, मंजू देवी ग्राम प्रधान ज्ञानापुर वि.ख. हुजूरपुर सोनू सिंह, ग्राम प्रधान त्रिकोलिया पयागपुर, राम कुमार यादव ग्राम कटरा बहादुरगंज, अमरनाथ यादव ग्राम प्रधान सिसैयाचक को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें-बहराइच: नाले में मिला अज्ञात युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त