रुद्रपुर: भूरारानी से इंदिरा चौक हाईवे पर चली जेसीबी, कई अतिक्रमण किए ध्वस्त

रुद्रपुर: भूरारानी से इंदिरा चौक हाईवे पर चली जेसीबी, कई अतिक्रमण किए ध्वस्त

रुद्रपुर, अमृत विचार। काशीपुर बाइपास से लेकर काशीपुर हाईवे पर हो रहे अतिक्रमण की मिल रही शिकायतों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बल के बीच जेसीबी मशीन ने कई अतिक्रमण को ध्वस्त किया। तो कई कब्जाधारकों पर नगद चालानी कार्रवाई भी की। अचानक हुई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों …

रुद्रपुर, अमृत विचार। काशीपुर बाइपास से लेकर काशीपुर हाईवे पर हो रहे अतिक्रमण की मिल रही शिकायतों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बल के बीच जेसीबी मशीन ने कई अतिक्रमण को ध्वस्त किया। तो कई कब्जाधारकों पर नगद चालानी कार्रवाई भी की। अचानक हुई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि प्रशासन दूसरे दिन भी अतिक्रमण पर कार्रवाई कर सकता है।

मंगलवार की दोपहर को सीडीओ विशाल मिश्रा, एसडीएम प्रत्युष सिंह, नगर निगम के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल काशीपुर हाईवे स्थित भूरारानी मार्ग पर पहुंचा। जहां से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की गई। इस दौरान जेसीबी मशीन ने काशीपुर हाईवे किनारे, फ्लाई ओवर के नीचे बने पक्के अतिक्रमण से लेकर इंदिरा चौक तक हाईवे किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और कई पक्के भवनों व दुकानों पर जेसीबी चलवाई।

प्रशासन की इस कार्रवाई को देख अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया और प्रशासनिक अधिकारियों व अतिक्रमणकारियों में मामूली कहासुनी भी हुई। इस दौरान प्रशासन की टीम ने 12 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर नगद चलानी कार्रवाई भी की। साथ ही हिदायत दी कि दोबरा अतिक्रमण किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएंगी।

एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर अक्षत बिश्नोई ने बताया कि हाईवे पर अतिक्रमण होने से आवाजाही के अलावा स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत पिछले काफी समय से मिल र ही थी। बावजूद इसके एनएचएआई ने अतिक्रमणकारियों को कई बार अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी थी। अतिक्रमण हटाने की पहले दि न की कार्रवाई काशीपुर हाईवे स्थित भूरारानी से लेकर इंदिरा चौक तक की गई है और दूसरे दिन इंदिरा चौक से लेकर किच्छा हाईवे त क अभियान चलाया जाएगा।