हल्द्वानी: सात महीने में कवर होगी 712 मीटर बरसाती नहर

हल्द्वानी: सात महीने में कवर होगी 712 मीटर बरसाती नहर

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसबीआई से नवाबी रोड तक प्रस्तावित नहर कवरिंग कार्य एक बार फिर से शुरू हो गया है। करीब 712 मीटर लंबी इस बरसाती नहर को सिंचाई विभाग सात महीने में कवर करेगा। निर्माण पूरा होने के बाद लोक निर्माण विभाग सड़क तैयार करेगा। जिसके बाद इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसबीआई से नवाबी रोड तक प्रस्तावित नहर कवरिंग कार्य एक बार फिर से शुरू हो गया है। करीब 712 मीटर लंबी इस बरसाती नहर को सिंचाई विभाग सात महीने में कवर करेगा। निर्माण पूरा होने के बाद लोक निर्माण विभाग सड़क तैयार करेगा। जिसके बाद इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
मंगलवार को मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने पूजा-पाठ कर नहर कवरिंग कार्य प्रारंभ कराया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से पहले नहर के किनारे का अतिक्रमण तुड़वाया। इसके बाद नहर से मलबा बाहर निकाला गया। नहर कवरिंग कार्य के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में नेता प्रतिपक्ष स्व. डा. इंदिरा हृदयेश ने नहर कवरिंग कार्य का शिलान्यास किया था। लेकिन लंबे समय से कार्य शुरू न होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। बीते दिन कार्य में ढिलाई बरतने पर कमिश्नर दीपक रावत ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। जिसके बाद एक नवंबर से कार्य शुरू कराने का निर्णय लिया गया।

लगभग 712 मीटर बरसाती नहर के कवरिंग एवं डाइवर्जन व निर्माण कार्य के लिए सिंचाई विभाग को 8.50 करोड़ की धनराशि पूर्व में ही आवंटित हो चुकी है। जिससे विभाग नहर के दोनों ओर दीवार निर्माण, नहर कवरिंग एवं डाइवर्जन कार्य संपादित करेगा। कार्य पूरा होने के बाद लोक निर्माण विभाग सड़क का सुदृढ़ीकरण कर यातायात सुविधा को सुगम बनायेगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केएस बिष्ट, अधीक्षण अभियंता संजय शुक्ल, एई नवीन पांडे, जेई कैलाश नेगी, पार्षद रवि जोशी, देवेंद्र अधिकारी आदि मौजूद रहे।

10 से 12 मकानों के अतिक्रमण होंगे ध्वस्त
नहर कवरिंग कार्य के दौरान अतिक्रमण की जद में आ रहे मकानों को ध्वस्त किया जायेगा। इसके विभाग सिंचाई विभाग ने करीब 10 से 12 मकान स्वामियों को पहले ही नोटिस जारी कर दिया था। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण तोड़ने में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

ताजा समाचार

हर तरह की भूमिकाओं में स्वीकार किए जाने को लेकर खुद को भाग्यशली मानती हैं अदा शर्मा 
कार के ब्रेक फेल, पूर्व विधायक कपकोट की माता समेत 5 घायल
सौरभ हत्याकांड : इश्क में काला जादू! पति का मर्डर फिर सब कुछ...पीड़ित मां का दावा- तांत्रिक क्रिया के लिए हुई बेटे की हत्या
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद व पथराव में भारी कमी, अभूतपूर्व निवेश हुआ : शाह का विपक्षी नेताओं पर करारा प्रहार
बरेली: तस्करों से बरामद हुए 70 हजार और पुलिस ने दर्शाए 21220 रुपये, अब सीओ करेंगे जांच
इटावा में कलयुगी बेटे ने पिता की गला दबाकर की हत्या...फिर पहुंचा थाने: पुलिसकर्मियों से बोला- मैंने अपने पिता को मार दिया