अयोध्या : आगामी 06 नवम्बर को आयोजित होगा कायस्थ समाज राष्ट्रीय सम्मेलन

अमृत विचार,अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में 6 नवंबर को कायस्थ समाज राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा। सम्मेलन में समाज से जुड़े उल्लेखनीय कार्य करने वाले सजातीय बंधुओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर कायस्थ समाज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा नेता जयशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ समाज को राजनैतिक, सामाजिक भागीदारी दिलाने …
अमृत विचार,अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में 6 नवंबर को कायस्थ समाज राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा। सम्मेलन में समाज से जुड़े उल्लेखनीय कार्य करने वाले सजातीय बंधुओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर कायस्थ समाज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
भाजपा नेता जयशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ समाज को राजनैतिक, सामाजिक भागीदारी दिलाने एवं कायस्थ विभूतियों का सम्मानित करने के लिए अयोध्या में राष्ट्रीय आयोजन किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि सम्मेलन में देश एवं प्रदेश के कायस्थ बंधुओं को आमंत्रित किया जाय।
साथ ही आयोजकों को जनपद के सभी कार्य समितियों के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारियों को आमंत्रित करने का जिम्मा दिया गया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सुमित, शुभम, शशांक समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी: कायस्थ महासम्मेलन 2021 में अन्य समाज के लोगों को साथ लेकर तय होगी रणनीति