घरों में सेंधमारी : चोरों ने दो मकान से लाखों के जेवरों पर किया हाथ साफ

घरों में सेंधमारी : चोरों ने दो मकान से लाखों के जेवरों पर किया हाथ साफ

अमृत विचार, लखनऊ। बीबीडी के अनम स्टेट जुग्गौर में चोरों ने पुलिस विभाग से रिटायर्ड सिपाही के घर का ताला तोड़कर हीरें की अंगूठी समेत करीब सवा दो लाख रुपये की कीमत के जेवरों समेत नकदी चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने इस वारदात को अंजाम उस वक्त दिया, जब परिवार घर में सो …

अमृत विचार, लखनऊ। बीबीडी के अनम स्टेट जुग्गौर में चोरों ने पुलिस विभाग से रिटायर्ड सिपाही के घर का ताला तोड़कर हीरें की अंगूठी समेत करीब सवा दो लाख रुपये की कीमत के जेवरों समेत नकदी चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने इस वारदात को अंजाम उस वक्त दिया, जब परिवार घर में सो रहा था। वहीं, दूसरी तरफ गुड़म्बा में चोरों ने अधिवक्ता के मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर ली। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

बीबीडी के अनम स्टेट जुग्गौर निवासी कन्हैया लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पुलिस विभाग से सिपाही के पद से रिटायर्ड हैं। वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। देर रात उनकी नींद खुली तो देखा कि मेन गेट खुला हुआ था। वह गेट पर दौड़कर पहुंचे, तो देखा कि दो से तीन अज्ञात युवक उनकी घर की तरफ से जा रहे थे।

कन्हैयालाल ने पत्नी को जगाने के बाद कमरें की अलमारी चेक किया तो अलमारी में रखी हीरे की अंगूठी समेत करीब सवा दो लाख रुपये कीमत के जेवर व 12 हजार रूपए गायब थे। कन्हैया लाल बेटी के शादी के लिए गहने खरीदकर रखे थे। कन्हैयालाल की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है।

दूसरी तरफ गुडम्बा निवासी अधिवक्ता कृष्ण गुप्ता सपरिवार दीपावली पर्व पर अपने पैतृक निवास सुल्तानपुर गए थे। घर से लौटे तो उनके मकान का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे। कृष्णा ने जब अलमारी चेक किया तो उसमें रखे गए लाखों रुपये के जेवर समेत 15 हजार की नकदी चोरी हो गई थी। कृष्णा की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:- कानपुर: चोरी के शक में युवक को तालिबानी सजा, गंजा कर पाइप से पीटा, वीडियो वायरल

ताजा समाचार

राज्यसभा में रामजी लाल सुमन को नहीं दी गई बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वाकआउट
लखनऊ की जान शार्दुल! आईपीएल मैच में मचाया धमाल, जीते है लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिए 
आप्रवास और विदेशी विषयक विधेयक 2025 के पक्ष में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले- किसी घुसपैठिए के लिए भारत ‘खाला ‘ का घर नहीं होगा
Bareilly: दो दिलों में खटास पैदा कर रहा HIV, कई लोगों के शादी से पहले ही टूट गए रिश्ते
बलिया: बीए की छात्रा से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कर निकाह का बनाया दबाव, केस दर्ज
मुस्कान, प्रगति के बाद अब मुजफ्फरनगर की पिंकी ने पति को रास्ते से हटाने की कोशिश: काफी में दिया जहर, बहन ने दर्ज कराई प्राथमिकी....जानिए क्या है पूरा मामला