अराजकतत्वों की शर्मनाक हरकत : इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोती

अराजकतत्वों की शर्मनाक हरकत : इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोती

अमृत विचार, बांदा । कांग्रेस के जिला कार्यालय में पार्टी के प्रमुख लोग आज जब देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरनलेडी इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्वों ने शहर के अमर टाकीज तिराहे पर स्थित इंदिरागांधी पार्क में स्थापित आयरनलेडी की प्रतिमा पर कालिख …

अमृत विचार, बांदा । कांग्रेस के जिला कार्यालय में पार्टी के प्रमुख लोग आज जब देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरनलेडी इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्वों ने शहर के अमर टाकीज तिराहे पर स्थित इंदिरागांधी पार्क में स्थापित आयरनलेडी की प्रतिमा पर कालिख पोतकर उत्पात फैलाने का कुचक्र किया। हालांकि, पुलिस ने सूझबूझ के साथ मामले को शांतिपूर्वक निपटा दिया और कालिख पोतने वालों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

सोमवार को शहर के अमर टाकीज चौराहे पर स्थित इंदिरा गांधी पार्क में स्थापित प्रतिमा पर कुछ अराजकतत्वों ने कालिख पोतकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की। जानकारी मिलते ही पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान और राजेश गुप्ता मौके पर पहुंच गए और अन्य कांग्रेसियों के साथ पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी।

हालांकि, इससे पहले कि कांग्रेसियों का हुजूम वहां एकत्र हो पाता, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया। कांग्रेसियों ने महापुरुषों के नाम पर शहर में बने पार्कों की उपेक्षा के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और महापुरुषों की जयंती और बलिदान दिवस पर भी पार्कों की सफाई न कराए जाने पर आड़े हाथों लिया।

पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीदीक्षित ने कहा कि इंदिरा गांधी के नाम पर बने पार्क में शराबियों की महफिल सजती है और अराजकतत्वों का अड्डा बना हुआ है। उधर, सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया है कि सभी तथ्यों की जांच के बाद अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, सीओ सिटी अभी कांग्रेसियों की ओर से तहरीर न दिए जाने की बात भी कहती हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: छात्र को लाठी-डंडे और कट्टे की बट से पीटा, फिर की यह शर्मनाक हरकत

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री