बरेली: रामगंगा चौबारी मेले में बसने लगा तंबुओं का शहर, लाखों लोग लगाएंगे कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी

बरेली: रामगंगा चौबारी मेले में बसने लगा तंबुओं का शहर, लाखों लोग लगाएंगे कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी

बरेली,अमृत विचार। चौबारी रामगंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। तीन दिन तक चलने वाले मेले में नकासा बाजार आकर्षण का केंद्र रहता है। मेले में बरेली ही नहीं आसपास जिले के लोग आते और मेले में …

बरेली,अमृत विचार। चौबारी रामगंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। तीन दिन तक चलने वाले मेले में नकासा बाजार आकर्षण का केंद्र रहता है। मेले में बरेली ही नहीं आसपास जिले के लोग आते और मेले में कार्तिक पूर्णिमा में आस्था की डुबकी लगाते है। जिसको लेकर साफ-सफाई की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, गौ तस्करों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस अधिकारियों को दी शाबाशी

रामगंगा गंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। आठ तारीक को कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान है। मेले में घुड़दौड़ से लेकर जरूरत के सामान के स्टाल आकर्षण का केंद्र रहते है। तीन दिन तक मेले का आयोजन किया जाता है।

बस जाता है तंबुओं का शहर
मेले में बदायूं, शाहजहांपुर पीलीभीत समेत आसपास के जिले और गांव से लोग हिस्सा लेने आते है। मेले की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। मेले में लोग टैक्ट्रर-ट्राली लेकर अपने परिवार के साथ पहुंचते है। कई लोग तीन दिन तक मेला परिसर में रुकते है। जिसको लेकर वह वहां पर तंबुओ का आवास बना लेते है। नजारा देखते ही बनता है।

घाटों के पास रहेगें गोताखोर व पुलिस तैनात
मेले में अक्सर कई बार हादसे हो चुके है। जिसको लेकर घाट के आसपास पुलिस प्रशासन द्वारा गोताखोर व पुलिस बल केा तैनात किया जाएगा। हालाकिं इस बार अभी घाट में पहले के मुकावले जल स्तर काफी कम है, फिर भी प्रशासन किसी तरह की चूक नहीं चाहता है। इसलिए घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी आदि भी बनाई जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल भी बनाया जाएगा। साथ ही अग्निशमन टीम और उनके वाहन भी वहां मौजूद रहेगें।

मेले मे चाट, पकौड़ी व जलेबी के साथ लगेंगे झूले
मेले में कई जिलों से आकर लोग चाट पकौड़ी व जलेबी आदि का स्टाल लगाते है। जिसको लेकर उनकी आमद शुरू हो गई है। इसके साथ ही मेले में झूले भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

रामगंगा मेले के रूड को लेकर एक अक्टूबर को बैठक रखी जाएगी, जिसमें रामगंगा मेले को लेकर रूट डायवर्जन तय होगा। हालांकि , मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। भारी संख्या में लोगों की मेले में आने की संभावना जताई जा रही है-राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक।

ये भी पढ़ें- बरेली: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर IG रेंज रमित शर्मा ने स्टाफ को राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा