Virat Kohli Hotel Room : विराट कोहली वीडियो लीक मामले में होटल का एक्शन, मांगी माफी

Virat Kohli Hotel Room : विराट कोहली वीडियो लीक मामले में होटल का एक्शन, मांगी माफी

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तानविराट कोहली के होटल रूम का वीडियो लीक होने के बाद खेल जगत ने नाराजगी जताई। अब इसी मामले में पर्थ की होटल क्राउन ने भी माफी मांग ली है। उन्होंने अपना बयान जारी कर कहा है कि इस मामले में शामिल व्यक्ति को तुरंत ही हटा दिया गया है। होटल …

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तानविराट कोहली के होटल रूम का वीडियो लीक होने के बाद खेल जगत ने नाराजगी जताई। अब इसी मामले में पर्थ की होटल क्राउन ने भी माफी मांग ली है। उन्होंने अपना बयान जारी कर कहा है कि इस मामले में शामिल व्यक्ति को तुरंत ही हटा दिया गया है। होटल ने बयान जारी कर कहा, ‘हम अतिथि (कोहली) से माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। ताकि, ऐसी घटना की पुनरावृति न हो। बयान में यह भी कहा गया, ‘यह व्यवहार बिल्कुल सहनीय नहीं है और यह हमारे टीम के सदस्यों और ठेकेदारों के लिए निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतरता है। क्राउन ने इस मुद्दे को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। इसमें शामिल व्यक्तियों को क्राउन से हटा दिया गया है।

होटल मैनेजमेंट ने बैठाई जांच 
आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक हो गया है। विराट के एक फैन ने सोशल मीडिया पर उनके कमरे का वीडियो बना कर पोस्ट कर दिया था। वीडियो लीक के बाद विराट कोहली बेहद गुस्सा हुए और उन्होंने मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की है। अब इसी मामले में होटल मैनेजमेंट ने जांच बैठाई है। साथ ही इस मामले से संबंधित लोगों को भी हटा दिया गया है।

आईसीसी ने दिया ये बयान
आईसीसी ने द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के एक सदस्य की प्राइवेसी हनन से आईसीसी बहुत ही ज्यादा निराश है। हम आगे के लिए ये सुनिश्चिचत करना चाहते हैं कि यह एक अलग घटना है. होटल मैनेंजमेंट और सुरक्षा प्रदाताओं को हर समय पूरी तरह से किसी भी खिलाड़ी की गोपनीयता का सम्मान करना चाहिए।

विराट कोहली ने जताई नाराजगी
विराट कोहली इस समय भारतीय टीम के साथ एडिलेड पहुंच चुके हैं, जहां भारत का सामना बंगलादेश से बुधवार को होगा। कोहली ने अपने कमरे में कथित घुसपैठ की वीडियो साझा करते हुए कहा था कि यह बहुत ही खौफनाक है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बेहद खुश और उत्साहित हो जाते हैं। मैंने हमेशा इसकी सराहना की है, लेकिन यह वीडियो बहुत ही खौफनाक है और इसने मुझे डरा दिया है। अगर मुझे अपने होटल के कमरे में भी निजता नहीं मिलेगी, तो मैं कहां इसकी उम्मीद कर सकता हूं। मैं इस तरह के पागलपन और निजता के उल्लंघन का बिल्कुल समर्थन नहीं करता।’ भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर-12 मुकाबले के लिये यहां क्राउन पर्थ होटल में ठहरी थी।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup : ‘ये मेरी प्राइवेसी में घुसपैठ’, ​​​​​​​ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के कमरे का वीडियो वायरल

ताजा समाचार