बरेली: पीलीभीत रोड पर दो दिन से गड्ढे भरवा रहे पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार

बरेली: पीलीभीत रोड पर दो दिन से गड्ढे भरवा रहे पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के दौरे से पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारी खासे घबराए हुए हैं। उन्हें यह डर सता रहा है कि मुख्यमंत्री यदि शहर की सड़कों से गुजर गए तो दिक्कत में पड़ जाएंगे। यही सोचकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी दो दिन से पीलीभीत रोड के गड्ढे भरवा रहे हैं। शनिवार दोपहर से गड्ढे भरवाने …

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के दौरे से पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारी खासे घबराए हुए हैं। उन्हें यह डर सता रहा है कि मुख्यमंत्री यदि शहर की सड़कों से गुजर गए तो दिक्कत में पड़ जाएंगे। यही सोचकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी दो दिन से पीलीभीत रोड के गड्ढे भरवा रहे हैं। शनिवार दोपहर से गड्ढे भरवाने के साथ ज्यादा खराब सड़क पर हॉटमिक्स सड़क डालने का काम तेज गति से किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: डूबते सूर्य की उपासना कर महिलाओं ने की सौभाग्य की कामना

रविवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सतीपुर चौराहे से सेटेलाइट तक सड़क के गड्ढों की मरम्मत की। सेटेलाइट चौराहे पर हॉटमिक्स सड़क डालकर पीलीभीत रोड पर दूसरी लेन के गड्ढों को पाटकर हॉटमिक्स सड़क डाली गई। इसके साथ शहामतगंज रोड पर इसाइयों की पुलिया से मालियों की पुलिया तक उखड़ी सड़क को हाटमिक्स किया। यह सड़क ज्यादा खराब थी। शहामतगंज चौराहे तक गड्ढे भरे गए।

वहीं, नैनीताल रोड पर मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के पास सड़क के गड्ढे नगर निगम की टीम ने पत्थर और मिट्टी भरकर सही कराए। हालांकि यहां हॉटमिक्स सड़क नहीं बनाई गई। जिस तेजी से अफसरों ने गड्ढों को भराने का काम किया है, उससे यही लग रहा है कि सीएम बरेली नहीं आ रहे होते तो अधिकारी सड़कों की तरफ इतना ध्यान नहीं देते। वहीं सेटेलाइट से पीलीभीत बाइपास रोड पर देर रात तक सड़कों पर पैचवर्क का कार्य जारी रहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: 25वें वैवाहिक परिचय सम्मेलन में बिना दहेज के तय हुए नौ रिश्ते

 

ताजा समाचार