भीमताल: सड़क न होने से परेशान हैं बिरसिंग्या के ग्रामीण

भीमताल: सड़क न होने से परेशान हैं बिरसिंग्या के ग्रामीण

भीमताल, अमृत विचार। धारी ब्लॉक के ग्राम सभा बबियाड़ के तोक बिरसिंग्या के ग्रामीण सड़क न होने से परेशान हैं। क्षेत्र के ग्रामीण कई वर्षों से सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहं हो रही है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टम्टा ने बताया कि मुख्य सड़क से पांच किलोमीटर दूरी पर …

भीमताल, अमृत विचार। धारी ब्लॉक के ग्राम सभा बबियाड़ के तोक बिरसिंग्या के ग्रामीण सड़क न होने से परेशान हैं। क्षेत्र के ग्रामीण कई वर्षों से सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहं हो रही है।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टम्टा ने बताया कि मुख्य सड़क से पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित बिरसिंग्या अनुसूचित जाति बहुमूल्य क्षेत्र है। जहां आजादी से आज तक गांव की सड़क के लिए ग्रामीण लड़ते आ रहे हैं, लेकिन क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को झूठा आश्वासन दिया जाता रहा। चुनाव के समय प्रतिनिधियों द्वारा सड़क बनाने की बात कही जाती है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई सुध नहीं लेता।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों की आजीविका का एकमात्र साधन कृषि है। सड़क नहीं होने से काश्तकारों को अपने उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने में काफी काफी पैसा लग जाता है जिससे उनको उनकी फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल पाता है। बीमार को डोली के सहारे सड़क तक लाना पड़ता है। स्कूली बच्चों को भी जंगली जानवरों के खतरे के बीच कई किमी पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता है। सुविधाएं न होने से ग्रामीण अब गांव से पलायन करने लगे हैं। बता दें कि इससे पूर्व ग्रामीण कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जिलाअधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल सहित जनप्रतिनिधियों को सड़क मार्ग की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री