रायबरेली: नशेड़ियों को गाली देने से रोका तो अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला

रायबरेली: नशेड़ियों को गाली देने से रोका तो अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला

रायबरेली। नशेड़ियों द्वारा नशे की हालत के बड़ी दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया गया है। एक अधेड़ ने उनको गाली देने से रोका तो लाठी डंडों से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस के मामले में प्राथमिकी दर्ज करके शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। यह घटना …

रायबरेली। नशेड़ियों द्वारा नशे की हालत के बड़ी दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया गया है। एक अधेड़ ने उनको गाली देने से रोका तो लाठी डंडों से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस के मामले में प्राथमिकी दर्ज करके शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। यह घटना शनिवार रात की है। सरेनी थाना क्षेत्र के गांव दत्ताखेड़ा मजरे पहुंरी निवासी अधेड़ चंद्र बहादुर (50 वर्ष) पुत्र रामेश्वर शनिवार की रात अपने घर के दरवाजे पर थे।

रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गांव के कुछ लोग शराब के नशे में गाली गलौच कर रहे थे। रात में शोरगुल करने और गाली देने का अधेड़ ने मना किया। आरोप है की उसके बाद गांव के बबलू , रामबरन , गुड्डू यादव , दीपू यादव ,ओम प्रकाश यादव और श्रीकृष्ण यादव ने लाठी डंडा लेकर अधेड़ पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि अधेड़ को लोहे के बल्लम से भी मारा गया है। हमलावरों ने अधेड़ को तब तक पीटा, जब तक वह अचेत होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ा।

उसके बाद हमलावर उसे अचेत अवस्था में छोड़कर भाग गए। घटना के बाद परिजनों ने फोन करके एंबुलेंस बुलवाया और अचेत पड़े अधेड़ को सीएचसी पहुंचाया । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। मृतक के भतीजे धर्मेंद्र कुमार पुत्र दान बहादुर की तहरीर पर आधा दर्जन नामजद के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाल हरकेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके हत्यारों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-पुलिस हिरासत में युवक की मौत : पत्नी बोली पति को पीट-पीटकर मार डाला

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद