T20 World Cup 2022 : जिम्बाब्वे क्रिकेट बेहद गरीब, जानिए खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी?
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हाल ही में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया था। पर्थ में पाकिस्तान के साथ अनर्थ हुआ और उसके बाद जिम्बाब्वे में जमकर जश्न मनाया। जिम्बाब्वे का यह प्रदर्शन इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि आर्थिक रूप …
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हाल ही में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया था। पर्थ में पाकिस्तान के साथ अनर्थ हुआ और उसके बाद जिम्बाब्वे में जमकर जश्न मनाया। जिम्बाब्वे का यह प्रदर्शन इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि आर्थिक रूप से इन खिलाड़ियों की स्थिति बेहद खराब है। जिम्बाब्वे को ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान जैसे देशों के खिलाड़ियों की तुलना में काफी कम सैलरी मिलती है।
जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को मिलती है बहुत कम सैलरी
अखबार द स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा गया है। पहले ग्रेड X के टॉप खिलाड़ियों को हर महीने पांच हजार अमेरिकी डॉलर (3.20 लाख रु.) मिलते हैं। वहीं ग्रेडA के खिलाड़ी महीने में 3500 अमेरिकी (2.80 लाख रुपये.) डॉलर कमाते हैं। ग्रेड B के खिलाड़ियों को प्रति महीना लगभग डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं। वहीं ग्रेड C के खिलाड़ी एक लाख रुपये प्रति महीना कमाते हैं।
जिम्बाब्वे क्रिकेट की हालत बेहद खराब
जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच खेलने के 2000 डॉलर (1.64 लाख रुपये), वनडे के लिए 1000 डॉलर (लगभग 82 हजार रुपये) और टी20 इंटरनेशनल के लिए 500 डॉलर (41 हजार रुपये) का भुगतान किया जाता है। जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का नाम नेशनल प्रीमियर लीग है। इस लीग को जीतने वाली टीम को 8.50 लाख रुपये हासिल होते हैं। यानी कि आईपीएल नीलामी में किसी प्लेयर के न्यूनतम बेस प्राइस 20 लाख रुपये से यह काफी कम है। साफ है जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों के पास दूसरे क्रिकेटरों की तरह पैसा नहीं।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी ?
जिम्बाब्वे की तुलना पाकिस्तान क्रिकेट से करें तो वहां के खिलाड़ियों को एक टेस्ट खेलने के लिए करीब तीन लाख रुपये मिलते हैं। वहीं वनडे के लिए उन्हें लगभग 1.87 लाख और टी20 के लिए 1.35 लाख रुपये हासिल होते हैं।
भारतीयों को मिलती है कई गुना ज्यादा मैच फीस
भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में एक मैच के लिए 15 लाख रुपए मिलते हैं, जबकि वनडे इंटरनेशनल में पुरुषों को एक मैच के छह लाख रुपए दिए जाते हैं। साथ ही टी20 इंटनेशनल क्रिकेट में एक मैच खेलने के लिए तीन लाख रुपये मिलते हैं।
टीम इंडिया के लिए BCC की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
कैटेगरी A+ (7 करोड़ रुपये)
कैटेगरी A (5 करोड़ रुपये)
कैटेगरी B (3 करोड़ रुपये)
कैटेगरी C (1 करोड़ रुपये)
ये भी पढ़ें : लंबे समय तक सभी प्रारूपों में नहीं खेल सकते जसप्रीत बुमराह, जेफ थॉमसन ने बताई वजह