मुरादाबाद : गजब! नगर निगम की टीम को देख खुद अतिक्रमण हटाने लगे दुकानदार

मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर के घनी आबादी वाले व्यापारिक क्षेत्र बुध बाजार हिंदू कालेज के सामने, इंपीरियल तिराहे आदि में किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए शनिवार को अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम पहुंची। जेसीबी और निगम के अधिकारियों, प्रवर्तन दल को देखकर दुकानदार सहम गए। …
मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर के घनी आबादी वाले व्यापारिक क्षेत्र बुध बाजार हिंदू कालेज के सामने, इंपीरियल तिराहे आदि में किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए शनिवार को अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम पहुंची। जेसीबी और निगम के अधिकारियों, प्रवर्तन दल को देखकर दुकानदार सहम गए। कई व्यापारी खुद ही लाल निशान के हिसाब से अवैध निर्माण को तोड़ने में जुट गए तो कुछ ने अिधकािरयों से नोंकझोक भी की।
बुध बाजार, इंपीरियल तिराहे आदि क्षेत्र में दुकानों के आगे और छतों के छज्जे निकालकर स्थायी और अस्थायी अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए कई दिनों पहले नगर निगम की टीम ने लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर अतिक्रमण चिह्नित कर लाल निशान लगा दिया था। लाल निशान लगते ही व्यापारियों खासकर भाजपा समर्थित व्यापार मंडल के पदाधिकारी इसके विरोध में आ गए थे।
महापौर, नगर आयुक्त, नगर विधायक से मिलकर लाल निशान लगाकर व्यापारियों को डराने का आरोप लगाया। इससे जेसीबी का पहिया थम गया था। लेकिन, शुक्रवार की शाम को निगम की टीम ने इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की घोषणा कराकर व्यापारियों को सचेत कर दिया। सुबह जैसे ही अपर नगर आयुक्त दल बल के साथ दुकानदारों के द्वारा किए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कराने पहुंचे तो दुकानदार सहम गए। कई दुकानदार बाहर निकल कर आए। अपर नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने उन्हें बताया कि लाल निशान की सीमा तक अतिक्रमण हर हाल में तोड़ा जाएगा। इसके बाद कई व्यापारी खुद की छज्जे और दुकान के बाहर बने अस्थायी और स्थायी निर्माण को तोड़ने में जुट गए। टीम को देखकर कई दुकानदार शटर गिराकर चलते बने, लेकिन उनकी दुकानों के बाहर किए अवैध निर्माण को टीम ने तुड़वा दिया।
अपर नगर आयुक्त ने व्यापारियों से निगम के इस काम में अवरोध डालने की बजाय सहयोग करने की अपील की। इस पर दुकानदार विरोध से हट गए। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पहले ही उस क्षेत्र के व्यापारियों से नगर निगम की टीम के बताने के अनुसार अवैध निर्माण हटाने के लिए सलाह दे दी थी। नगर आयुक्त के साथ एक दिन पहले बैठक में ही सख्त तेवर की झलक पा चुके व्यापारी अड़ंगा डालने के लिए आगे नहीं आए। इससे जेसीबी मशीन को अधिक चलाने की जरूरत नहीं पड़ी। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि शासन के नियमों के अनुसार हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाएगा। लाल निशान लगाने के साथ ही क्षेत्र में घोषणा भी कराई गई थी। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महिला थानेदार की खामोशी से कटघरे में खाकी की कार्यप्रणाली, जानें पूरा मामला