सीएम ने बताई खासियत : यूपी में अपराधी जेल गए या फिर मार गिराए गए

सीएम ने बताई खासियत : यूपी में अपराधी जेल गए या फिर मार गिराए गए

अमृत विचार, लखनऊ । देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड में गुरूवार से दिवसीय चिंतन शिविर आरम्भ हुआ। शुक्रवार को शिविर का समापन किया जाएगा। यूपी सीएम इस शिविर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की खासियत को बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 05 साल में चार …

अमृत विचार, लखनऊ । देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड में गुरूवार से दिवसीय चिंतन शिविर आरम्भ हुआ। शुक्रवार को शिविर का समापन किया जाएगा। यूपी सीएम इस शिविर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की खासियत को बताया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 05 साल में चार मुख्य बिंदुओं पर काम किया गया है। इनमें सबसे पहले भर्ती और प्रशिक्षित, दूसरा पुलिस का आधुनिकीकरण, तीसरा सुविधाएं बढ़ाना और चौथा चुनौतियों को देखते हुए गृह मंत्रालय से सामंजस्य बैठाने की प्राथमिकता दी गई है। इन बिंदुओं से कानून-व्यवस्था लगतार मजबूत हो रही है।

कहा कि यूपी में पुलिस को हाईटेक तकनीकी से जोड़ने के अच्छे नतीजे सामने आए हैं। जिसका असर कानून-व्यवस्था पर भी पड़ा है। जीरो टॉजरेंस नीति के तहत यूपी में संगठित अपराध समाप्त हो चुका है। ऐसे में कुख्यात अपराधी जेल की चारदीवारी में है या फिर शूटआउट में मार गिराए गए हैं।

यूपी सीएम ने बताया कि अब तक माफिया और अन्य अपराधियों की 44 अरब 59 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर उसे जमींदोज कर दिया गया। माफियाओं के चंगुल से मुक्त की गई संपत्तियों पर बालिकाओं के लिए कॉलेज और गरीब तबके के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। इससे समाज में बेहतर संदेश पहुंचा है।

बताया कि चिह्नित माफिया के 18 मुकदमों में पैरवी कर 11 माफिया और उनके 28 सह अपराधियों को उम्रकैद या कठोर कारावास के साथ अर्थदंड की सजा कराई गई है। इनमें दो को फांसी की सजा भी दी गई है।

सीएम योगी ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के चलते प्रदेश की जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है। शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार, मेले और जुलूस सम्पन्न हो रहे हैं। यही वजह है कि यूपी में सांप्रदायिक सौहार्द कायम है। सभी वर्गों में आपसी सौहार्द और समरसता बरकार है।

यह भी पढ़ें:- सोशल मीडिया पर हिट हुआ अपराध के विरुद्ध ‘योगी मॉडल’

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: हड़ताल के दौरान न्यायिक कार्यवाही में भाग लेने वाले अधिवक्ता को बार ने किया निलंबित
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिलेंगे दो नए न्यायाधीश, इन नामों पर लगी मुहर
प्रयागराज: तकनीकी कारणों से मृतक कर्मचारियों के उत्तराधिकारियों को चिकित्सा बिलों की प्रतिपूर्ति हेतु परेशान करना उचित नहीं- HC
बीजेपी विधायक नितिन नवीन का कटाक्ष, बोले- लालू को भारत रत्न नहीं ‘भ्रष्टाचार रत्न’ मिलना चाहिए
Lucknow News | लखनऊ में अवैध संबंधों के चलते सर्राफा व्यापारी की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
Bareilly: आरएसी ने सजाया इफ्तार का दस्तरख्वान...शहर की राजनीतिक हस्तियों ने भी दिया अमन का पैगाम