आवागमन में जद्दोजहद : क्षतिग्रस्त पुलिया के निकट से बन रहे बाईपास में देरी से परेशानी

अमृत विचार, बहराइच। एनएच 730 हाइवे पर लखीमपुर-नानपारा के बीच रायबोझा की पुलिया दो सप्ताह हुई बारिश के चलते धंस गई थी। पुलिया के क्षतिग्रस्त होते ही पुलिया का निरीक्षण कर डीएम व एसपी ने तत्काल रास्ते को बंद करा दिया था। डीएम के निर्देश पर बाईपास मार्ग का निर्माण हो रहा है। लेकिन देरी …
अमृत विचार, बहराइच। एनएच 730 हाइवे पर लखीमपुर-नानपारा के बीच रायबोझा की पुलिया दो सप्ताह हुई बारिश के चलते धंस गई थी। पुलिया के क्षतिग्रस्त होते ही पुलिया का निरीक्षण कर डीएम व एसपी ने तत्काल रास्ते को बंद करा दिया था। डीएम के निर्देश पर बाईपास मार्ग का निर्माण हो रहा है। लेकिन देरी के चलते दो जनपद के लोगों का आवागमन बंद है। बाइक सवार लोग गांव और सरयू नहर मार्ग से ही आवागमन कर पा रहे हैं।
जनपद के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर रायबोझा में दो सप्ताह पूर्व भारी बारिश के बीच पुलिया धंस गई थी। इसको देखते हुए आवागमन रोक दिया गया था। आवागमन रुकने से लखीमपुर और बहराइच के लोगों का संपर्क सड़क मार्ग से टूट गया है। अब दोनों जनपद के लोग बाइक से सरयू नहर और भग्गापुरवा गांव से होकर आवागमन कर रहे हैं।
वहीं डीएम के निर्देश पर बाईपास मार्ग का निर्माण शुरू हुआ है। लेकिन एक हफ्ते से चल रहा निर्माण गति नहीं पकड़ रहा है। इसका खामियाजा दोनों जनपद के लोगों को उठाना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग पर अचानक इस तरह से पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से यातायात प्रभावित हो गया है। अब इस पार से उस पार जाने के लिए लोगों को खूब चक्कर काटना पड़ रहा है। लेकिन इस समस्या पर अधिकारियों की नजर नहीं जा रही है।
इस तरह दे रहे पास
टूटी पुलिया को देखते लोग भग्गापुरवा गांव से आवागमन करते हैं। लेकिन सिंगल लेन होने के चलते पहले एक तरफ छोटे चार पहिया वाहनों को पास दिया जा रहा है। फिर कुछ देर बाद दूसरे तरफ के वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। इससे जाम के साथ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।
यह भी पढ़ें:- बहराइच के रायबोझा में बारिश के चलते धंसा पुल, आवागमन हुआ बाधित