पीलीभीत: देवहा नदी में मिला लापता बुजुर्ग का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

पीलीभीत: देवहा नदी में मिला लापता बुजुर्ग का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

ललौरीखेड़ा/पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। कई घंटे लापता रहने के बाद उनका शव शहर से कई किमी दूर देवहा नदी में मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रथम दृष्टया नहाते वक्त डूबने की आशंका जताई गई …

ललौरीखेड़ा/पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। कई घंटे लापता रहने के बाद उनका शव शहर से कई किमी दूर देवहा नदी में मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रथम दृष्टया नहाते वक्त डूबने की आशंका जताई गई है। फिलहाल, पुलिस छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: व्यापारी ने युवक को किया अधमरा, दरोगा बोले- 108 पर कॉल करो

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरायखाम के रहने वाले 55 वर्षीय नानकचंद गुरुवार शाम करीब पांच बजे घर से ब्रहमचारी घाट के लिए निकले थे। काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं आए तो परिवार वाले चिंतित हो गए। ब्रहमचारी घाट पर भी जब बुजुर्ग नहीं मिले तो आसपास तलाश की गई। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों से बुजुर्ग के देवहा नदी में डूबने की जानकारी मिली। कुछ ने तो ने यह भी बताया कि वह नहाते वक्त डूब गए। बचाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

इसे लेकर देर रात तक खोजबीन चलती रही। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह जहानाबाद थाना क्षेत्र में प्यास गांव के पास देवहा नदी में एक बुजुर्ग का शव मिला। शव मिलने का शोर मचते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए। जिसके बाद मृतक की शिनाख्त एक दिन पूर्व डूबे नानकचंद के रूप में हुई। परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई। फिर मौत की खबर सुनकर परिवार में चीख पुकार मच गई।

इंस्पेक्टर जहानाबाद प्रभाष चंद्र ने बताया कि देवहा नदी से मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डूबने से मौत की बात निकलकर आ रही है। फिलहाल छानबीन कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: जेल में बंद पिता से मिलने आए बेटे को सिपाही ने पीटा, परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

ताजा समाचार

बाराबंकी: थाना समाधान दिवस में 180 में 57 शिकायतों का निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली पहुंच सुनीं समस्याएं
पहलगाम में आतंकी हमला राष्ट्रीय आपदा, इस्तीफा दें गृहमंत्री: प्रमोद तिवारी
Kanpur: परीक्षा में कम अंक पाने पर छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Kanpur: रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित, आत्महत्या की आशंका
Kanpur: मार्निंगवॉक करने के बाद युवक फंदे पर झूला, खिड़की से शव लटका देख परिजनों में मची चीख-पुकार, जानिए पूरा मामला
IPL 2025: केकेआर के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस, चुनी पहले बल्‍लेबाजी