पीलीभीत: जेल में बंद पिता से मिलने आए बेटे को सिपाही ने पीटा, परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

पीलीभीत: जेल में बंद पिता से मिलने आए बेटे को सिपाही ने पीटा, परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

पीलीभीत, अमृत विचार। जेल में बंद पिता से मुलाकात करने पहुंचे पूरनपुर के एक युवक को सिपाही ने पीट दिया। युवक की एक युवती से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद सिपाही हमलावर हुआ। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस जेल के बाहर पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई। …

पीलीभीत, अमृत विचार। जेल में बंद पिता से मुलाकात करने पहुंचे पूरनपुर के एक युवक को सिपाही ने पीट दिया। युवक की एक युवती से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद सिपाही हमलावर हुआ। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस जेल के बाहर पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई। युवक पर नशे में होने का भी आरोप लगाया। अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए। घटना को लेकर जेल के बाहर हड़कंप मचा रहा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दीपावली पर पहला दीपक उस घर पर जिसका कोई नहीं

भैयादूज के मौके पर जेल में बंद अपनों से मिलने के लिए बड़ी संख्या लोग पहुंचे। गुरुवार को सुबह से ही मुलाकात करने वालों की भीड़ लगी रही, जोकि दोपहर बाद तक चली। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहेन वाले बलकार सिंह भी करीब एक माह से जिला कारागार में बंद है।

उनका बेटा हरजीत सिंह, मां हरभजन कौर समेत अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पिता से मिलाई करे के लिए पहुंचा था। पिता से मुलाकात करने के बाद सभी जेल के बाहर आकर बैठ गए। इस दौरान नजदीक में ही बैठी एक युवती से हरजीत की कहासुनी होने लगी।

युवती ने हरजीत पर नशे में होने का भी आरोप लगा दिया। दोनों के बीच कहासुनी होने को रोकने के लिए मौजूद अन्य लोगों ने भी प्रयास किए, लेकिन मामला गरमा गया। इसी बीच एक सिपाही आया और हरजीत पर हमलावर हो गया। आरोप है कि लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी।

परिवार के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी धमकाने लगा। शोर सुनकर अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए और फिर मामला शांत कराया। हरजीत को छुड़ाने के बाद पुलिस जिला अस्पताल ले गई और उसका इलाज कराया। इधर, घटना का शोर अधिकारियों तक पहुंच गया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को मामले की छानबीन करने के निर्देश दे दिए गए। युवक की मां का कहना है कि उनके बेटे पर अचानक आए सिपाही ने लाठी डंडे से वार किया। जिसमें उसे चोट भी आई है।

पूरनपुर का एक युवक पिता से मिलाई करने लिए जेल पहुंचा था। वहीं पर उसका किसी युवती से विवाद हो गया था। परिवार का आरोप है कि जेल पुलिस के सिपाही ने मारपीट कर दी। युवक के नशे में होने की पुष्टि मेडिकल परीक्षण में हुई है। जिस स्थान पर घटना हुई थी, सिविल पुलिस के सिपाही वहां नही रहते हैं— सुनील दत्त, सीओ सिटी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दीपावली पर पहला दीपक उस घर पर जिसका कोई नहीं