हमीरपुर: विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की लिस्ट में प्रोफेसर फैय्याज शकील का नाम शामिल

हमीरपुर। विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों में मौदहा कस्बा निवासी सऊदी अरब के रियाद स्थित किंग सऊद विश्वविद्यालय में कोलीजिओ फार्मेसी में प्रोफेसर डा. फैय्याज शकील को शामिल किया गया है। यह लोगों के लिए गौरव की बात है। परिजनों व मौदहा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मौदहा कस्बे के हुसैनगंज बड़ा …
हमीरपुर। विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों में मौदहा कस्बा निवासी सऊदी अरब के रियाद स्थित किंग सऊद विश्वविद्यालय में कोलीजिओ फार्मेसी में प्रोफेसर डा. फैय्याज शकील को शामिल किया गया है। यह लोगों के लिए गौरव की बात है। परिजनों व मौदहा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
मौदहा कस्बे के हुसैनगंज बड़ा घर निवासी वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर डा. फैय्याज शकील को विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में स्थान मिला है। उनकी इस सफलता ने परिवार और कस्बा सहित पूरे देश का नाम विश्व पटल पर रोशन हुआ है। डा फैय्याज शकील यहां के कृषक परिवार से हैं।
बुनियादी शिक्षा मौदहा में पाने के बाद उन्होंने दिल्ली में हमदर्द विश्वविद्यालय से बी फार्मा, एम फार्मा व इसी के बाद शोध कार्य में पीएचडी की उपाधि हासिल की। मौजूदा समय में वह सऊदी अरब के रियाद स्थित किंग सऊद विश्वविद्यालय में कोलीजिओ फार्मेसी में प्रोफेसर हैं। उन्होंने फार्मा कोलोजी एंड फार्मेसी क्षेत्र में शोध कार्य किए हैं।
इसी को देखते उन्हें विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में 163वां स्थान मिला है। अभी तक उनके 400 से ज्यादा शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय (जनरल) में प्रकाशित हो चुके हैं। डा फैय्याज शकील बताते हैं कि अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में डा.जोहन पीएलो अन्नीडिस नरटुटवा के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम ने विषयवार विश्लेषण किया था। यह विश्वविद्यालय पूरे विश्व में वैज्ञानिकों को उनके शोध कार्य पर सूचीबद्ध करता है। इस सूची में उन्हें वर्ष 2022 में स्थान मिला है। इससे वह गौरवान्वित हैं।
यह भी पढ़ें:-हमीरपुर: मानकविहीन पानी की आपूर्ति कर रहे आरओ प्लांट संचालक पर चलेगा मुकदमा, जांच में फेल हुआ नमूना