बरेली: मेला देखकर घर जा रहे राजमिस्त्री को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
बरेली, अमृत विचार। तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल मेला देख कर घर जा रहे राज मिस्त्री को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज …
बरेली, अमृत विचार। तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल मेला देख कर घर जा रहे राज मिस्त्री को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाइक सवार को हिरासत में ले लिया।
थाना शेरगढ़ के गांव जिया नगला निवासी चैनसो पुत्र रमेश की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि कल रात ब्रह्मदेव मंदिर पर रामलीला मेला देखकर राजमिस्त्री वापस घर लौट रहा था। तभी कुछ दूरी पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने शराब के नशे में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।