मुरादाबाद: जहरीला पदार्थ पीने से युवक की मौत

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में युवक ने जहरीला पदार्थ पी लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मनोहरपुर निवासी अनुराग (18) पुत्र स्व. सतपाल सिंह मजदूरी करता था। परिवार में माता मीना और दो छोटे भाई दीपक (14) अनिकेत ( 16) हैं। पिता सतपाल की सात माह पहले बीमारी के चलते मौत …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में युवक ने जहरीला पदार्थ पी लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मनोहरपुर निवासी अनुराग (18) पुत्र स्व. सतपाल सिंह मजदूरी करता था। परिवार में माता मीना और दो छोटे भाई दीपक (14) अनिकेत ( 16) हैं। पिता सतपाल की सात माह पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि अनुराग शराब पीने का आदी था।
वह मंगलवार दोपहर में करीब दो बजे घर में बैठकर शराब पी रहा था। इसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गई। जिससे आहत होकर अनुराग ने जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अनुराग की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें:- खटीमा: पांच लोगों से संविदा में नौकरी के नाम पर 35 लाख की ठगी