गौतमबुद्ध नगर: दिये से लगी 17वीं मंजिल पर फ्लैट में आग

गौतमबुद्ध नगर: दिये से लगी 17वीं मंजिल पर फ्लैट में आग

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। दीवाली की रात ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसायटी के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक फ्लैट की 17वीं मंजिल पर जलते दीये के कारण आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, …

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। दीवाली की रात ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसायटी के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक फ्लैट की 17वीं मंजिल पर जलते दीये के कारण आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही एहतियातन पूरे टावर को खाली करा लिया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना पर पहुंचे फायर सर्विस के कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 17वें और 18वें फ्लोर तक हौज पाइप फैलाकर एक घंटे से भी कम समय में दोनों फ्लोर पर लगी आग को बुझाया।

ये भी पढ़ें-बरेली: पुराना शहर में जश्न-ए-रिसालत का आयोजन, शायरों ने पढ़े कलाम