बरेली: पुराना शहर में जश्न-ए-रिसालत का आयोजन, शायरों ने पढ़े कलाम

बरेली: पुराना शहर में जश्न-ए-रिसालत का आयोजन, शायरों ने पढ़े कलाम

बरेली, अमृत विचार। शिया समुदाय की ओर से पैगंबरे इस्लाम की यौम-ए-पैदाइश पर जश्न ए रिसालत की महफिल का आयोजन पुराना शहर स्थित दिलावर अब्बास नकवी के निवास हुआ। जिसमें स्थानीय शायरों के अलावा बाहर के शायरों ने अपने-अपने कलाम पढ़े। महफिल की सदारत मौलाना शमशुल हसन खां व निजामत कलीम हैदर सैफी ने की। महफिल का …

बरेली, अमृत विचार। शिया समुदाय की ओर से पैगंबरे इस्लाम की यौम-ए-पैदाइश पर जश्न ए रिसालत की महफिल का आयोजन पुराना शहर स्थित दिलावर अब्बास नकवी के निवास हुआ। जिसमें स्थानीय शायरों के अलावा बाहर के शायरों ने अपने-अपने कलाम पढ़े। महफिल की सदारत मौलाना शमशुल हसन खां व निजामत कलीम हैदर सैफी ने की। महफिल का आगाज नवाबगंज के मौलाना सैफ हैदर ने हदीस-ए -किसा से किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: सड़कों पर फैला कूड़ा, लोगों ने निकलने में झेली दिक्कतें

वहीं महफिल में यासीन सेंथली अदील जाफरी, वसीम अमरोहवी, डा. अकील जैदी, शहीर सेंथली, जीशान हैदर, हुनर फर्रुखाबादी, शाद फर्रुखाबादी, हानि बरेलवी, मोनिस, सदफ मुरादाबादी, आबिद खां, ने अपने कलाम पेश किए। महफिल के समापन के दौरान शायरों को उपहार भेंट किए गए। इस दौरान दिलावर नकवी, समर नकवी, कैसर नकवी, तकी अब्बास, सुहेल नकवी, यशब, कमर अब्बास नकवी, शाह आलम, फरीद, साहब नकवी, यासीन, चांद, पप्पू, बाकर बरेलवी, चमन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: सप्ताह भर बाद बदलेगा मौसम, कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार