हरदोई: जिले में भी दिखा सूर्यग्रहण, बंद रहे मंदिरों के कपाट

हरदोई: जिले में भी दिखा सूर्यग्रहण, बंद रहे मंदिरों के कपाट

हरदोई, अमृत विचार। सूर्यग्रहण देखने के लिए लोग अपनी छतों को खुले स्थानों पर पहुंचे जिले में भी सूर्यग्रहण का नजारा लोगों ने देखा लोगों ने मोबाइल पर सूर्य की तस्वीरें लेकर एक दूसरे को साझा की। बताते चलें कि मंगलवार को 4:30 बजे से 6:30 बजे तक सूर्य ग्रहण था। जिले में भी लोगों …

हरदोई, अमृत विचार। सूर्यग्रहण देखने के लिए लोग अपनी छतों को खुले स्थानों पर पहुंचे जिले में भी सूर्यग्रहण का नजारा लोगों ने देखा लोगों ने मोबाइल पर सूर्य की तस्वीरें लेकर एक दूसरे को साझा की।

बताते चलें कि मंगलवार को 4:30 बजे से 6:30 बजे तक सूर्य ग्रहण था। जिले में भी लोगों को सूर्यग्रहण देखने के लिए खासा उत्साह था। युवाओं में खासकर सूर्यग्रहण देखने का उत्साह रहा सूर्यग्रहण देखने के लोग छतो व खुले स्थानों पर पहुंचे जहां लोगों ने सूर्यग्रहण का नजारा देखा। वही सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले ही सूतक लगने से पूरे दिन मंदिरों के कपाट नहीं खुले । लोगों ने पूजा अर्चन नहीं किया ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लोगों ने पूजन अर्चन कर दान दिया ग्रहण खत्म होते ही सूर्य ग्रहण का दान मांगने वाले गलियों में दिखाई पड़े।

ये भी पढ़ें-हरदोई: खाई में पड़ा मिला शव इस थाना क्षेत्र का है मामला

ताजा समाचार